जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे तीन पद यात्रियों को स्कॉर्पियो ने कुचला...चालक की भी मौत

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 4:07 PM IST

scorpio hit Jatru in Bhilwara

भीलवाड़ा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक स्कॉर्पियों ने तीन पद यात्रियों को कुचल दिया. वहीं इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक की भी मौत हो गई.

भीलवाड़ा. बिजोलिया क्षेत्र में एक स्कार्पियो ने जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे तीन पैदल यात्रियों को कुचल दिया. जिससे तीनों जातरुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी आगे जाकर पलट गई और चालक की भी मौत हो गई.

भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे पैदल यात्रियों को स्कार्पियो ने कुचल दिया. मौके पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी भी पलट गई. जिसमें पैदल चल रहे 3 पद यात्रियों के साथ स्कार्पियो चालक की मौत हो गई. वहीं कुछ सह यात्री बाल-बाल बच गए. सूचना पर बिजोलिया पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: जमीन के लिए रिश्तेदार बेरहमी से पीटता रहा, वो चिल्लाती रही लेकिन... देखें Video

बिजोलिया थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने कहा कि बिजोलिया के रहने वाले पदयात्री नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे. केसरपुरा आरोली के पास एक स्कार्पियो गाड़ी ने इन पद यात्रियों को कुचल दिया. वहीं स्कॉर्पियो आगे जाकर पलट गई. जिसके कारण स्कार्पियो चालक की भी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. सभी शवों को बिजोलिया सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी रखवा कर परिजनों को सूचना दी.

scorpio hit Jatru in Bhilwara, Bhilwara news
कार पलटने से चालक की मौत

स्कॉर्पियो चालक झालावाड़ जिले के सुकेत निवासी मोहम्मद सलीम, पदयात्री बिजोलिया कस्बे के निवासी सफी पुत्र देवीलाल, उसकी पत्नी बीना और रुखसार की मौत हो गई. चित्तौड़गढ़ जिले की सरहद में स्थित जोगणिया माता का स्थल पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जहां नवरात्रि के मौके पर काफी संख्या में यात्री दर्शन करने आते हैं.

Last Updated :Oct 14, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.