BJP in Dungarpur : जिले के तमाम मंडल स्तर पर भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा...

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 8:44 PM IST

BJP in Dungarpur

भाजपा भीलवाड़ा जिले के तमाम मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra 2022) निकालेगी. इस दौरान करीब एक लाख मकानों पर तिरंगा लगाया जाएगा. मंगलवार को मीडिया से बात करत हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मीणा ने उक्त बातें कही. इस दौरान उन्होंने मंत्री खाचरियावास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत के मंत्री केवल राजनीति के लिए गलत बयानबाजी करते हैं.

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा मंगलवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. जहां भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर राजनेताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में एक लाख घरों पर तिरंगा लगाया जाएगा. साथ ही प्रताप सिंह खाचरियावास के बीजेपी द्वारा कांवड़ यात्रा पर (kanwar Yatra in Rajasthan) दंगा करवाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खाचरियावास गलत बयानबाजी करके केवल राजनीति करते हैं, जो गलत है.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर (Azadi Ka Amrit Mahotsav) भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा के अध्यक्षता मे भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष मे मजबूत वातावरण बनाने के समस्त राजनेताओं व पदाधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें : Tiranga Yatra 2022: 'हर घर तिरंगा' नारे के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी कांवड़ यात्रा, दौसा की सड़कों पर दिखा 300 फीट लम्बा तिरंगा

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव बहुत ही अच्छा मनाया जाए, जिसके लिए आज बैठक का आयोजन किया गया. जिले में 21 हजार घरों पर तिरंगे झंडे लग चुके हैं. हमने एक लाख घरों पर तिरंगा झंडा लगाने का लक्ष्य रखा है. जिले में 5 अगस्त से तमाम 39 मंडलों पर तिरंगा यात्रा व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

वहीं, हाल ही में कांवड़ यात्रा को लेकर खाचरियावास ने बयान दिया था कि भाजपा कांवड़ यात्रा के नाम पर दंगा करवा रही है. इस पर पलटवार करते हुए (Counter Attack on Minister Khachariyawas Statement) कहा कि भाजपा तो कांवड़ यात्रा निकाल नहीं रही है. आम आदमी धार्मिक स्वभाव का है, इसीलिए कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. खाचरियावास गलत बयानबाजी करके केवल राजनीति करते हैं. खाचरियावास सरकार का काम तो नहीं करते हैं, लेकिन जो लोग धार्मिक काम करते हैं उस पर टिप्पणी जरूर करते हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष उदयपुर जिले के भी प्रभारी हैं. ऐसे में उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर पूछे गए सवाल पर मीणा ने कहा कि कन्हैयालाल के परिवार के साथ भाजपा हमेशा खड़ी थी और खड़ी रहेगी. उनकी हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री भी वहां आए और हमारी पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई राजनेता पहुंचे. केंद्र सरकार ने तुरंत एक्शन लेकर एनआईए से जांच शुरू कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.