भामाशाह की अनूठी पहल : 21 करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण, ये होंगी सुविधाएं
Published: May 7, 2023, 1:55 PM


भामाशाह की अनूठी पहल : 21 करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण, ये होंगी सुविधाएं
Published: May 7, 2023, 1:55 PM

भीलवाड़ा में जिले की फुलियाकला ग्राम पंचायत के भामाशाह लड्डा परिवार ने अनूठी पहल की है. सरकारी स्कूल के परिसर में ये परिवार नया विद्यालय भवन बनवा रहा है. इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
भीलवाड़ा. कहते हैं विद्या दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति की फुलियाकला ग्राम पंचायत के भामाशाह लड्डा परिवार ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. जिस शिक्षा के मंदिर से शिक्षा प्राप्त की आज ये उसी को निखारने का काम कर रहे हैं. लड्डा परिवार 21 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी विद्यालय के परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया विद्यालय भवन बनवा रहे हैं. उनका दावा है कि ये विद्यालय राज्य के कई निजी विद्यालय से बेहतर होगा. रविवार को विद्यालय भवन की बिल्डिंग का अवलोकन करने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू पहुंचे.
विद्यालय भवन का निर्माण करवा रहे भामाशाह लड्डा परिवार के सत्यनारायण लड्डा ने बताया कि मैंने यहीं से पढ़ाई की. इसके कारण अपने जीवन में उन्नति और प्रगति कर सका. यहां से शिक्षा प्राप्त करने के कारण ही ये संभव हुआ है. इसी विद्यालय में पढ़ने के बाद आईईएम कोलकाता पढ़ने गया. इसके बाद इंडस्ट्री चलाई. ये सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमारा फाउंडेशन मजबूत था.
जो प्राप्त किया, उसमें से विद्यालय को वापस दे रहे हैं : उन्होंने कहा कि जो कुछ इस विद्यालय में प्राप्त किया है अब उनको वापस देने जा रहे हैं. हमारे माता-पिता की प्रेरणा से स्कूल को अत्याधुनिक सुविधा युक्त स्कूल भवन बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने दावा किया कि ये निजी विद्यालय से भी बहुत अच्छा होगा. इस विद्यालय भवन निर्माण में 21 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है. लड्डा ने बताया कि इस विद्यालय भवन में हर आय वर्ग के बच्चे-बच्चियां पढ़ने आते हैं. इनमें कुछ समर्थ वर्ग के हैं तो कुछ गरीब भी हैं. इन्ही गरीब बच्चों की किस्मत बदलने के लिए यह छोटा सा प्रयास कर रहे हैं.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा स्कूल : जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने लड्डा परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल भवन को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उभारा जा रहा है. इससे न केवल इस क्षेत्र के बल्कि आसपास के कस्बों के बच्चों को भी फायदा मिलेगा. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जो आदर्श विद्यालय होता है वह पूरे एरिया को केटर (प्रतिनिधित्व) करता है. इस विद्यालय में 2000 बच्चों के अध्ययन की व्यवस्था की जा रही है. विद्यालय में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी होगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि इन्हीं के जैसे अन्य भामाशाह भी सरकार के साथ हाथ मिलाकर भविष्य में ऐसे विद्यालय भवन का निर्माण करवाएंगे.
ये होगी सुविधा : ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे इस विद्यालय भवन में तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें इंटरनेट, कंप्यूटर, लाइब्रेरी जैसी सुविधा होने से बच्चे निजी स्कूल के बजाय इसमें अध्ययन करेंगे. दावा है कि यह भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेश का मॉडल विद्यालय होगा. भामाशाह के अनुसार जब विद्यालय भवन बनकर तैयार हो जाएगा तो उसमें क्षेत्र के 2000 छात्र अध्ययन कर सकेंगे.
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी टैलेंट बच्चे हैं, उनको निखारने के लिए लड्डा परिवार की ये नूठी पहल है. आज हमने भी पहली बार इसका अवलोकन किया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि ये विद्यालय भवन जब बनकर तैयार होगा तो इसमें ग्रामीण परिवेश के बच्चे पढ़कर निकलेंगे और आने वाले समय में क्षेत्र का विश्व स्तर पर नाम होगा. इस विद्यालय भवन के निर्माण का बाकी जगह भी अनुकरण किया जाना चाहिए.
