भरतपुर संभाग की 19 सीटों पर भाजपा की नजर, 18 को पीएम मोदी करेंगे रैली को संबोधित

भरतपुर संभाग की 19 सीटों पर भाजपा की नजर, 18 को पीएम मोदी करेंगे रैली को संबोधित
भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई हैं. दोनों ही सियासी दल राजस्थान के पूर्वी द्वार के सहारे सत्ता का सिंहासन पाने के लिए जोर लगा रहे हैं. भरतपुर संभाग को साधने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 नवंबर को भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
भरतपुर. राजस्थान के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को भरतपुर शहर के एमएसजे कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने एमएसजे कॉलेज में सभा स्थल का भूमि पूजन किया. पीएम की सभा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के पूर्वी द्वार में सभा को संबोधित कर राजस्थान से कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का शंखनाद करेंगे. सभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा की मंडल और विधानसभा स्तर पर बैठक कर रूपरेखा तय की गई है. चतुर्वेदी ने बताया कि भरतपुर की सभा में बहुत बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है.बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 के चुनाव में भी भरतपुर आए थे, लेकिन उस समय 19 विधानसभा सीटों में से भाजपा को सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी.
19 सीटों पर नजर: भरतपुर संभाग में कुल 19 सीट हैं, जिसमें साल 2018 के चुनाव में सिर्फ धौलपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी. धौलपुर से शोभारानी कुशावाह ने जीत का परचम लहराया था, हालांकि, बाद में उन्होंने भाजपा छोड़ दी. भरतपुर संभाग में 13 सीटों पर कांग्रेस, 3 पर बीएसपी, 1 पर आरएलडी और 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई थी. ऐसे में अब भरतपुर संभाग की 19 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर है. पिछली बार जहां भरतपुर संभाग की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया, वहीं कांग्रेस को सिर आंखों पर बैठाया था. यही वजह है कि एक बार फिर भाजपा की ओर से भरतपुर संभाग मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे संभाग की 19 सीटों को साधेंगे.
