मंगेतर के चरित्र को लेकर किया दुष्प्रचार, तो गला रेत कर दी युवक की हत्या

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:25 PM IST

Murder of Bharatpur youth, Bharatpur news

भरतपुर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. युवक ने अपने गांव के लड़की के बारे में दुष्प्रचार किया था. जिससे खफा उसके मंगेतर और अन्य ने उसकी हत्या कर दी.

भरतपुर. पुलिस ने 10 महीने पहले बरावली गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर (blind murder in Bharatpur) का बुधवार को खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि मृतक युवक धीरी सिंह उर्फ छोटू के गांव की एक युवती का रिश्ता उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला मोहन निवासी भूपेंद्र के साथ हुआ था. धीरी सिंह ने युवती के चरित्र को लेकर दुष्प्रचार कर दिया. जिस से खफा होकर युवती के मंगेतर भूपेंद्र और बिचौलिए नरेश ने मिलकर युवक की जंगल से शौच करके लौटते समय गला रेत कर हत्या कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 5 नवंबर 2020 को गांव बरावली निवासी धीरी सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय सिंह जाट की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने लंबे समय तक कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला मोहन गांव निवासी भूपेंद्र की बराबरी में सगाई हुई थी. दूसरे आरोपी नरेश का पिता इस सगाई में बिचौलिया था.

भरतपुर में युवक की गला रेतकर हत्या

यह भी पढ़ें. ऑनलाइन बिजनेस में साथ काम करने का झांसा देकर दलित महिला से दुष्कर्म...वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

जांच में पाया गया कि मृतक युवक धीरी सिंह ने आरोपी की होने वाली पत्नी के चरित्र को लेकर दुष्प्रचार किया. इसलिए मृतक को आरोपी की होने वाली पत्नी के परिजनों ने समझाया. दुष्प्रचार करने से आरोपी भूपेंद्र ने शादी से इनकार करना शुरू कर दिया. आरोपी भूपेंद्र को उसके बरावली के रिश्तेदारों की ओर से गोवर्धन परिक्रमा के दौरान समझाया, तो आरोपी ने युवक धीरी सिंह को धमकाने की सोची.

सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते बिचौलिया के परिजन भी इसमें शामिल हो गए. आरोपी के बरावली निवासी रिश्तेदार भी घटना में शामिल रहे. आरोपियों ने साजिश करने पर तरीके से 5 नवंबर 2020 को जंगल से शौच कर लौटते समय युवक धीरी सिंह को पकड़ लिया और पेपर कटर से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नगला मोहन निवासी आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी पुत्र राजवीर सिंह जाट और नरेश पुत्र वीरेंद्र सिंह जाट को गिरफ्तार किया है.

Last Updated :Sep 22, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.