भरतपुरः लेवड़ा ग्राम पंचायत से विधायक पुत्री डॉ. शहनाज खान निर्विरोध निर्वाचित हुई घोषित

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 8:53 PM IST

कामां पंचायत समिति, Kaman Panchayat Samiti

भरतपुर के कामां में डॉ. शहनाज खान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इसी के साथ वार्ड संख्या 16 ग्राम पंचायत कनवाड़ा से प्रहलाद गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.

कामां (भरतपुर). पंचायत समिति की 25 वार्डों में 29 अगस्त को प्रस्तावित पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव होने वाले हैं. जिसके अंतर्गत वार्ड संख्या 13 ग्राम पंचायत लेवड़ा से विधायक जाहिदा खान की पुत्री डॉ. शहनाज खान और वार्ड संख्या 16 ग्राम पंचायत कनवाड़ा से प्रहलाद गुर्जर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पढ़ेंः 'वर्क इन प्रोग्रेस' में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, सियासी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक हलकों में गर्माहट!

उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि कामां पंचायत समिति की वार्ड संख्या 13 से विधायक जाहिदा खान की पुत्री डॉ. शहनाज ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. वहीं, लेवड़ा से साकिर हुसैन ने भी निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया था. नामांकन वापसी के दौरान साकिर खान की ओर से अपना नामांकन वापस लिए जाने के चलते विधायक पुत्री डॉ. शहनाज खान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पढ़ेंः गहलोत ने फिर बोला केंद्र पर हमला...कहा लोगों में फोन टैपिंग का डर है

कामां पंचायत समिति के वार्ड संख्या 16 ग्राम पंचायत कनवाड़ा से दो सगे भाईयों प्रहलाद पुत्र हरीसिंह गुर्जर और नरेश पुत्र हरी सिंह गुर्जर ने निर्दलीय तौर पर नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन वापसी के दौरान नरेश गुर्जर की ओर से अपना नामांकन वापस लिए जाने के बाद प्रहलाद गुर्जर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. दो वार्डों में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य घोषित हो जाने के चलते अब कामा पंचायत समिति क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.