आम की रेट दोगुनी, तो आधे दाम में बिक रही मौसमी...मौसम ने बिगाड़ा दोनों फलों के दाम का गणित

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:56 PM IST

Know why mango rates doubles this season and sweet lime being sold at half price

मार्च में पड़ी तेज गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आम की फसल को नुकसान हुआ और पैदावार 60-70 प्रतिशत तक गिर गई. उत्पादन गिरने से आम के दाम दोगुना तक महंगे हो (Mango rates doubles this season) गए. वहीं अच्छी बारिश के चलते मौसमी की बंपर पैदावार हुई. इसके चलते मौसमी के दाम आधे रह गए. इस तरह दोनों फलों का गणित मौसम ने बिगाड़ दिया.

भरतपुर. इस बार फलों के राजा आम का स्वाद चखना महंगा पड़ रहा है. गत वर्ष की तुलना में आम के दोगुना से भी ज्यादा दाम हैं. दशहरी, लंगड़ा, चौंसा और सफेदा के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं मौसमी की बंपर पैदावार के चलते आधी कीमत पर बिक्री हो रही (Sweet lime price this season) है. कुल मुलाकर इस बार आम और मौसमी दोनों ही फलों के दाम का गणित मौसम ने बिगाड़ दिया है.

दोगुना से भी ज्यादा महंगा आम: फल सब्जी मंडी अध्यक्ष पंडित रामनिवास शर्मा ने बताया कि इस बार मार्च में एकदम से तेज गर्मी की वजह से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आम का बौर झुलस गया. इसकी वजह से आम की पैदावार 60 से 70 फीसदी तक गिर (Mango production down this year) गई. उत्पादन कम होने की वजह आम की कीमत गत वर्ष की तुलना में दोगुना तक हो गई. रामनिवास ने बताया कि यही वजह है जो आम गत वर्ष मंडी में 15 से 18 रुपए प्रति किलो तक बिका था, वह इस बार सीजन में 30 और 35 रुपए किलो में बिका है. इतना ही नहीं अब जाते हुए सीजन में तो आम 55 और 60 रुपए किलो तक बिक रहा है. रिटेल में अब आम के दाम 80 रुपए किलो तक हैं.

आम की रेट दोगुनी, तो आधे दाम में बिक रही मौसमी.

पढ़ें: हरियाणा में तैयार की गई भारत के सबसे महंगे आम की किस्म, दाम जान रह जाएंगे दंग

बंपर उत्पादन ने गिराए मौसमी के दाम: रामनिवास ने बताया कि इस बार सीजन में हर दिन करीब 70 टन यानी 70 हजार किलो तक आम की बिक्री हुई है. अभी आम का सीजन जाने वाला है, तो हर दिन 3 हजार किलो तक ही आम की आवक है. मंडी उपाध्यक्ष सलीम ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से जहां आम की पैदावार कम रही, वहीं अब अच्छी बरसात के चलते मंडी में मौसमी की बंपर फसल पहुंच रही (Bumper production of sweet lime) है. अच्छी पैदावार के चलते इस बार मौसमी गत वर्ष की तुलना में आधी कीमत में बिक रही है. गत वर्ष मौसमी का 30 किलो का कट्टा 1400 से 1500 रुपए किलो तक बिका था, जो कि इस बार 700 से 800 रुपए में बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.