Fire in Bharatpur : अवैध रूप से संचालित डामर प्लांट में लगी आग, पास का ढाबा जलकर खाक

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 1:56 PM IST

Fire in Bharatpur

शहर के मथुरा बाईपास रोड पर तुहिया के पास अवैध रूप से संचालित डामर प्लांट में रविवार मध्य रात्रि को आग लग गई. इस आग ने एक ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया. मामले की सूचना पर दमकल (fire in illegal asphalt plant in Bharatpur ) ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया.

भरतपुर. शहर के मथुरा बाईपास रोड पर तुहिया के पास अवैध रूप से संचालित डामर प्लांट में रविवार मध्य रात्रि को आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पेड़ पौधों और पास में बने एक ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना से पूरा ढाबा जलकर खाक हो गया और आसपास के मकानों में दरारें भी आ गईं. मामले की सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू (fire in illegal asphalt plant in Bharatpur) पाया.

दरअसल मथुरा बाईपास रोड पर कई वर्षों से अवैध डामर प्लांट संचालित हो रहे हैं. तुहिया गांव के पास संचालित एक अवैध डामर प्लांट में रविवार आधी रात को अचानक से आग लग गई. डामर के ड्रम को गर्म करने के लिए जलाई गई आग ने पास में फैले डामर और डीजल को एक विकराल रूप दे दिया.

पढ़ें. सरिस्का के जंगल में फिर लगी आग, वन कर्मियों ने लपटों पर पाया काबू

आग ने पास में बने एक ढाबे को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग पास के मकान से लेकर पेड़ पौधों तक फैल गई. मामले की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया. इस घटना से ढाबा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं आसपास के कई मकानों की दीवारों में दरारें भी आई हैं. बता दें कि मथुरा बाईपास रोड पर कई डामर प्लांट कई सालों से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. रिफाइनरी से डीजल पेट्रोल की गाड़ियों के ड्राइवर तेल निकालकर होटल और डामर प्लांट वालों को बेचते हैं. कई बार ये मामले प्रकाश में भी आए हैं. इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी है, इसके बावजूद ना तो अवैध डामर प्लांटों पर कारवाई होती है (fire in illegal asphalt plant in Bharatpur ) और ना ही अवैध डीजल बिक्री के गोरखधंधे पर लगाम लगाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.