ट्रेन से सामान उतारते समय हादसा, दिल्ली पुलिस के एएसआई के दोनों पैर कटकर हुए अलग

ट्रेन से सामान उतारते समय हादसा, दिल्ली पुलिस के एएसआई के दोनों पैर कटकर हुए अलग
भरतपुर के बयाना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जनशताब्दी ट्रेन से सामान उतारते समय एक यात्री के साथ हादसा हो गया. सामान उतारने के क्रम में ट्रेन चल पड़ी और यात्री गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर के पंजे कटकर अलग हो गए.
भरतपुर. जिले के बयाना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जनशताब्दी ट्रेन से सामान उतारते समय एक यात्री के साथ हादसा हो गया. सामान उतारने के दौरान ट्रेन चल पड़ी और यात्री गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर के पंजे कटकर अलग हो गए. घायल यात्री को आरपीएफ ने तुरंत बयाना कस्बा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घायल यात्री दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत है, जो दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए अपने गांव आया था.
आरपीएफ कांस्टेबल रामकेश ने बताया कि गुरुवार शाम को दिल्ली की तरफ से जनशताब्दी एक्सप्रेस बयाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी. इसी दौरान सभी यात्री प्लेटफार्म पर उतरे. दिल्ली पुलिस का एक एएसआई हंसराज मीणा भी ट्रेन से अपना सामान उतार रहा था, तभी ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन चलते ही यात्री हंसराज बाकी सामान उतारने के लिए ट्रेन के पीछे दौड़ा और तभी उसका पैर फिसल गया. यात्री हंसराज के पैर फिसलने से वो प्लेटफार्म के नीचे जा गिरा. इसके बाद प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल रामकेश ने तुरंत दौड़कर यात्री को संभाला, लेकिन तब तक ट्रेन के नीचे आने से यात्री के दोनों पैर के पंजे कटकर अलग हो गए थे.
घायल यात्री हंसराज को आरपीएफ ने तुरंत बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल हंसराज मीणा दिल्ली पुलिस में एएसआई पद पर कार्यरत हैं और दीपावली की छुट्टी आए थे. घायल हंसराज सवाई माधोपुर के गांव बामनवास के रहने वाले हैं.
