बालोतरा में पानी का संकट गहराया, आक्रोशित महिलाओं ने मेगा हाईवे को किया जाम
Updated on: Aug 21, 2021, 7:08 PM IST

बालोतरा में पानी का संकट गहराया, आक्रोशित महिलाओं ने मेगा हाईवे को किया जाम
Updated on: Aug 21, 2021, 7:08 PM IST
बालोतरा में ग्रामीणों ने पानी की समस्या (water problem in Balotra) को लेकर हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग की लापरवाही से उन्हें बाहर से पानी खरीदना पड़ता है.
बालोतरा (बाड़मेर). टापरा गांव में पानी की समस्या (water problem) को लेकर गुस्साए ग्रामीणों और महिलाओं ने मेगा हाईवे जाम (highway block in Balotra) कर दिया. जिससे हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की समझाइश में जुटी है.
मेगा हाईवे जाम करने की सूचना पर बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश की लेकिन ग्रामीण हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग की लापरवाही से उन्हें बाहर से महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं. कई बार अधिकारियों को बोला लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में शनिवार को उन्हें मजबूरन हाईवे जाम करना पड़ा.
यह भी पढ़ें. NCB की बड़ी कार्रवाई : 133 किलो डोडा चूरा की खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या इतनी गहरा गई है कि आसपास कहीं पानी मिल नहीं रहा है. इस बार बारिश भी नहीं हुई है लेकिन जलदाय विभाग की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो रही है. 2 महीने से पानी कितनी किल्लत है. ऐसे में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं. कई बार लिखित में शिकायत की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने महिलाओं को यह आश्वासन दिया कि 7 दिन के अंदर पानी की समस्या का पूरी तरीके से समाधान होगा. उसके बाद हाईवे से महिलाएं हटी और यातायात पूरी तरीके से चालू किया गया. आक्रोशित महिलाओं ने करीब 1 घंटे तक हाईवे जाम रखा.
