Theft case in Barmer: चोर बेखौफ! पुलिस लाइन के सामने ही चोरी की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:17 PM IST

Theft case in Barmer

बाड़मेर की पुलिस लाइन के सामने एक शराब ठेके के ताले तोड़कर चोरों ने 1 लाख 60 हजार पर हाथ साफ कर (Theft in wine shop in Barmer) दिए. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है.

बाड़मेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. ऐसा इसलिए कि बीती रात चोरों ने बाड़मेर की पुलिस लाइन के सामने ही एक शराब के ठेके के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई (Theft incident recorded in CCTV in Barmer) है.

बीती रात चोरों ने पुलिस लाइन के सामने स्थित शराब के ठेके के ताले तोड़कर दुकान में रखे करीब 1 लाख 60 हजार की नकदी को पार कर दिया. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें: दिनदहाड़े 7 लाख रुपये की लूट का खुलासा : गुजरात की छारा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, सामने आई हैरान करने वाली कहानी...

पीड़ित दुकानदार के अनुसार आज जब शराब की दुकान खोली तो देखा कि पीछे के गेट के ताले टूटे हुए थे. गल्ले में रखी एक लाख साठ हजार की नकदी गायब थी. दुकान से शराब का माल चोरी नहीं हुआ है. पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुकान में हुई चोरी की वारदात को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.