बाड़मेर : आधी रात को दलित महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में कांस्टेबल गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 12:54 PM IST

बाड़मेर न्यूज, barmer news

राजस्थान में दलितों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बाड़मेर जिले में सोमवार रात को एक दलित विवाहिता को अकेली देखकरएक कांस्टेबल उसके घर में घुस गया था. वहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ रेप किया. कांस्टेबल को पकड़कर परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. कांस्टेबल सुल्तान सिंह जिले के शिव थाने में पदस्थापित है.

बाड़मेर. बाड़मेर में एक दलित महिला के साथ घर में घुसकर रेप करने के मामले में पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने कांस्टेबल गिरफ्तार कर लिया गया. कांस्टेबल पर दुष्कर्म करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. आरोपी कांस्टेबल सुल्तान सिंह बाड़मेर जिले के शिव थाने में पदस्थापित है. वह सोमवार रात को एक दलित विवाहिता को अकेली देखकर उसके घर में घुस गया था. वहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुये महिला के साथ रेप किया.

इस दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर उसके घरवालों की नींद खुल गई. उन्होंने मौके पर ही पुलिस कांस्टेबल को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे कांस्टेबल घायल हो गया. उसे घायलवस्था में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें : बाड़मेर में खाकी हुई शर्मसार, बदनीयती से दलित महिला के घर घुसा कांस्टेबल... परिजनों ने की जमकर धुनाई... मारपीट का वीडियो वायरल

पढ़ें : नीमराणा के रिक्को क्षेत्र में कंपनी में लगी भीषण आग

पीड़िता के अनुसार सोमवार रात को घर में सो रही थी. इसी दौरान कांस्टेबल घर में घुस आया. उसके साथ गलत काम कर दिया. चिल्लाने पर मारने और परिवार को जेल में डालने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के देवर के अनुसार आरोपी कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने उसके साथ मारपीट की, गला दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने दुष्कर्म और एसटी एक्ट एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांस्टेबल ने भी केस दर्ज कराया है.

Last Updated :Oct 13, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.