एक बार फिर कैलाश चौधरी ने किया वादा, बोले- बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चालू नहीं हुई तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 10:35 AM IST

Kailash Choudhary promised, Barmer to Mumbai Train

2018 के विधानसभा चुनाव रैली के दौरान अमित शाह ने वादा किया था कि बाड़मेर से मुंबई तक रेल सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी यह वाद पूरा नहीं हुआ है. वहीं, गुजरात में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चालू नहीं हुई तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा.

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुजरात प्रवास के दौरान प्रवासी राजस्थानी से यह वादा किया है कि अगली बार वोट मांगने आने से पहले बाड़मेर से मुंबई की रेल सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि रेल सेवा शुरू करने के बाद ही वोट मांगने आएंगे अन्यथा मैं वोट मांगने आपके पास नहीं आऊंगा.

पढ़ें- बत्तीलाल तो महज एक प्यादा, मास्टरमाइंड पर SOG के हाथ डालने की हिम्मत नहीं : किरोड़ी लाल

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने बालोतरा विधानसभा चुनाव की रैली के दौरान भी वादा किया था कि लोकसभा से पहले यह रेल सेवा शुरू हो जाएगी. बाड़मेर जिले के लोग पिछले कई सालों से बाड़मेर से मुंबई रेल सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बालोतरा में चुनावी सभा में यह वादा किया था कि जब अगली बार लोकसभा चुनाव में वोट मांगने आएंगे उससे पहले यह रेल सेवा शुरू हो जाएगी. लेकिन 3 साल बाद भी रेल सेवा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.

एक बार फिर कैलाश चौधरी ने किया वादा

वहीं, अब मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी ने प्रवासियों से यह वादा किया है कि बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चालू नहीं हुई तो मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा. यह बयान कैलाश चौधरी ने गुजरात प्रवास के दौरान प्रवासियों के सम्मेलन में दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे साथ जब भी रेल सेवा शुरू होगी तो बीजेपी के बाड़मेर-जैसलमेर के नेता फिर से आपके पास में उसी ट्रेन में सवार होकर आएंगे.

Last Updated :Oct 11, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.