जिला अस्पताल परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:39 PM IST

Fire broke out in Barmer district hospital

बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में एकत्रित कचरे में बुधवार सुबह आग लग (fire in Barmer district hospital) गई. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद अस्पताल की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई. आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.

बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और धुंए के गुब्बार दिखने लगे. अचानक लगी आग की वजह से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जिला अस्पताल परिसर के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल के पास एकत्रित कचरे में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी की इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. नजदीकी वार्ड के मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. अस्पताल के कार्मिकों व आसपास के लोगों ने आग पर पानी डालकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. आगजनी की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. वहीं आगजनी की इस घटना के बाद अस्पताल परिसर की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई. जिससे अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.

जिला अस्पताल परिसर में लगी आग

पढ़ें: बांसवाड़ा: अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

अस्पताल में भर्ती मरीजों के अनुसार आग की वजह से वार्ड में धुआं ही धुआं हो गया और लाइट भी चली गई. जिसके बाद वे वॉर्ड से बाहर निकल गए. अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने जानकारी बताया कि अस्पताल परिसर के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल के पास एक स्थान पर कचरा पड़ा था. उनका कहना है कि शायद किसी ने बीड़ी-सिगरेट को जलता हुआ फेंक दिया होगा. इस वजह से कचरे में आग लग गई. उन्होंने बताया कि अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम से आग पर काबू पाया गया.

Last Updated :Nov 23, 2022, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.