बाड़मेर : कब्रिस्तान की जमीन के लिए किसानों का प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:27 PM IST

barmer,किसान

बाड़मेर में कब्रिस्तान की जमीन के लिए बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. किसानों का आरोप है कि जमीन और कब्रिस्तान तो आवप्त कर दिया, लेकिन कंपनी अपने वादे से मुकर गई है.

बाड़मेर. कब्रिस्तान के लिए जमीन दिलाने की मांंग को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला. पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली के नेतृत्व में किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

किसानों का आरोप है कि एक कंपनी को जमीन और कब्रिस्तान तो अवाप्त कर दिया, लेकिन कंपनी अपने वादे से मुकर गई है. भादरेश ओर जालीपा के आस-पास एक कंपनी को कोयले के लिए हजारों बीघा जमीन अवाप्त की थी. इस दौरान कब्रिस्तान को भी जमीन अवाप्त कर दी गई थी.

पढ़ें-सोलर एनर्जी उत्पादन में राजस्थान अव्वल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

किसानों ने कंपनी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

किसानों का आरोप हैं कि उस समय कंपनी ने वादा किया था कि आपको दूसरी जगह पर कब्रिस्तान की जमीन दिलाएंगे. लेकिन कंपनी अब अपने वादे से मुकर गई है. जानकारी के अनुसार कोयला लिग्नाइट के लिए जालीपा लिग्नाइट परियोजना के तहत सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा जमीन को अवाप्त किया गया था. किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को किसानों ने कलेक्टर से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में कंपनी पर आरोप लगाया कि कंपनी अपने वादे से मुकर गई है. कंपनी के लोग किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं. किसानों का जीना बेहाल कर दिया है. इस पूरे मामले पर पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला. कलेक्टर से कब्रिस्तान की जमीन को कंपनी से दिलाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.