सीएम गहलोत से परमिशन लेकर मनाया जन्मदिन, कल सुबह तक पहुंच जाउंगा उदयपुर बाड़ेबंदी में: पानाचंद मेघवाल
Published: Jun 5, 2022, 9:51 PM


सीएम गहलोत से परमिशन लेकर मनाया जन्मदिन, कल सुबह तक पहुंच जाउंगा उदयपुर बाड़ेबंदी में: पानाचंद मेघवाल
Published: Jun 5, 2022, 9:51 PM

बारां के अटरू विधानसभा क्षेत्र से एमएलए पानाचंद मेघवाल मेघवाल (Mla Panachand Meghwal Celebrated birthday in Baran) ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने कह कि वैसै उन्हें उदयपुर में होना चाहिए था लेकिन आज की लिए सीएम से खास परमीशन ली थी. कल मैं उदयपुर चला जाउंगा.
बारां. भले ही राज्य सभा चुनावों को लेकर राज्य के सभी विधायक उदयपुर बाड़ेबंदी में हों मगर अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल (Mla Panachand Meghwal Celebrated birthday in Baran) रविवार को परिवार संग अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस की ओर से जिंद बाबा की बावड़ी पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे बारां ही नहीं बल्कि अटरू क्षेत्र के गांवों से भी कार्यकर्ता पहुंचे.
इस समय राज्य के सभी विधायक राज्य सभा चुनावों को लेकर उदयपुर बाड़ेबंदी में हैं और सरकार के एक मंत्री की ओर से एसीबी होर्स ट्रेडिंग की शिकायत भी की जा रही है. ऐसे मे विधायक पानाचंद मेघवाल को जन्मदिन मनाने की इजाजत देना मुख्यमंत्री के अति विश्वास पात्र होना दर्शाया है. जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने पर विधायक मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हालांकि मुझे इस समय उदयपुर में होना चाहिए था, मगर मुख्यमंत्री से विशेष परमीशन लेकर मैंने जन्मदिन पर यहां रुक गया.
उन्होंने कहा कि आज शाम को भी मेरे जन्मदिन के अवसर पर जिला विकास मंच की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उसमें शामिल होने के बाद रात्रि को ही उदयपुर के लिए रवाना हो जाऊंगा और कल सुबह ही उदयपुर पहुंच जाउंगा. भीषण गर्मी के बावजूद इस दौरान भारी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान शिविर मे भाग लिया. कांग्रेस जिला महामंत्री कैलाश जैन, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, पूर्व सभापति कैलाश पारस, वरिष्ठ लोक अभियोजक भारत भूषण सक्सेना आदि भी मौजूद रहे.
