बारां: युवक का मिला शव ,परिजनों ने युवती समेत 3 पर लगाया हत्या का आरोप... जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 2:21 PM IST

Dead body recovered

एक युवक का शव सोमवार देर रात कोतवाली थानाक्षेत्र के मधुबन रिसॉर्ट (Madhuban Resort In Baran) से मिला. परिजनों ने (Deceased Family) हत्या की आशंका (Suspects Murder) जताई है. शक के आधार पर पीड़ित पक्ष ने एक युवती समेत 3 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है.

बारां: कोतवाली थानाक्षेत्र के लंका कोलोनी मधुबन रिसोर्ट (Madhuban Resort) के पास सोमवार (20 September 2021) देर रात एक युवक की लाश मिली. परिजनों ने मोहल्ले की एक युवती और उसके परिजनों पर हत्या का संदेह (Suspects Murder) जताया है. उन्होंने शक के आधार पर कोतवाली थाने मे रिपोर्ट दर्ज (FIR Lodged) करा दी है. इस मामले की एफएसएल जांच की मांग की गई है.

युवक का मिला शव

भीलवाड़ा में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 240 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

'घूमने गया था राजकुमार'

मृतक के चचेरे भाई नितेश प्रजापति (Family Of Decease) ने बताया कि उसका भाई राजकुमार रात को 10 बजे जन्मदिन की पार्टी से लौटा था. जिसके बाद कपड़े बदलकर वो घूमने चला गया था. फिर देर रात करीब 2 बजे उसकी लाश नाले के पास मिली. भाई के मुताबिक घर से निकलने से पहले राजकुमार को किसी ने कॉल भी किया था.

युवती पर शक

राजकुमार की मौत के बारे में युवती और उसके परिजनों ने प्रजापति परिवार (Deceased Family) को बताया. अब इसे भी आधार मानकर परिवार युवती और उसके परिजनों पर हत्या का संदेह जता रहा है. शक के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को नामजद रिपोर्ट दे दी है.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस (Baran Police) ने तस्दीक की कि लंका कॉलोनी क्षेत्र में राजकुमार प्रजापति नामक युवक की लाश मिली थी. जिसे परिजन अस्पताल लेकर आये थे वहीं डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया. जिसका पोस्टमार्टम, मेडिकल बोर्ड करेगा.

प्रेम का एंगल से नहीं इनकार

पुलिस ने बताया कि राजकुमार ईंट भट्टे का काम करता था. उसका पड़ोस में किसी लड़की से प्रेम सम्बंध था. कुछ माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी. कहा जा रहा है कि युवती से उसके संबंध कायम थे जिसे लेकर परिजन भी दुखी थे.

Last Updated :Sep 21, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.