Protest in Baran: नगर परिषद के काम से खफा भाजपा पार्षद पानी टंकी पर चढ़े, किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:43 PM IST

BJP councilors protest on water tank

नगर परिषद के काम से खफा भाजपा पार्षदों ने पानी की टंकी पर चढ़कर (BJP councilors protest on water tank) विरोध प्रदर्शन किया. पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और शहर में सफाई कार्य और गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर और आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है.

बारां. नगर परिषद में साफ-सफाई, पट्टा आदि जनहित कार्य न होने से नाराज भाजपा के नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल, पार्षद योगेश गौतम समेत कई लोग शिवाजी कोलोनी स्थित पानी की टंकी (BJP councilors protest on water tank) पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता पर काम के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया.

उन्होंने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आमजन के मकान के पट्टे की रजिस्ट्री नहीं बनाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर परिषद भाजपा के पार्षद सहित पीड़ित आठ स्थानीय लोग शहर की शिवाजी कॉलोनी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्षद और स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त मंत्री की ओर से बताए गए कार्य ही कर रहीं हैं जबकि अन्य लोगों के काम नहीं किए जा रहे हैं.

पानी की टंकी पर प्रदर्शन

पढ़ें. बीकानेरः कांग्रेसी पार्षदों ने निगम आयुक्त के खिलाफ किया प्रदर्शन

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश केरवालिया ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त की ओर से पट्टों में धांधली की जा रही है. अपने चहेतों के नाम ही पट्टे जारी किए जा रहे हैं. इसे लेकर वह कलेक्टर, आयुक्त, तहसीलदार से मांग करते आए हैं साथ ही शहर में सफाई, गंदे पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर भाजपा नेता और पार्षद समेत अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.