Accident In Baran: कोटा से झांसी जा रही बस पलटी, देर रात हुआ हादसा...कई लोग घायल

Accident In Baran: कोटा से झांसी जा रही बस पलटी, देर रात हुआ हादसा...कई लोग घायल
कोटा से झांसी जा रही है निजी ट्रैवल्स की बस देर रात दुर्घटनाग्रस्त (Accident In Baran) हो गई. वाहन एन एच 27 पर पार्वती पुलिया के पास अनियंत्रित होकर (Uncontrolled private travel bus overturned) पलट गया. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.
बारां. कोटा से झांसी जा रही है कि निजी ट्रैवल्स की बस देर रात को एन एच 27 पर पार्वती पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को 12 जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है
घटना में कुछ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया व जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मीणा जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी तथा हादसे की जानकारी ली. चिकित्सकों को समुचित इलाज के निर्देश दिए.
पढ़ें- Tanker overturned In Kota: कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलटा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है.
