Tragic Accident in Banswara: मिट्टी के नीचे दबने से एक मासूम सहित दो की मौत, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 12:27 PM IST

Tragic Accident in Banswara

बांसवाड़ा में मिट्टी में दबने से एक मासूम बच्ची और महिला की मौत हो गई. हादसा के दौरान दोनों घर के लिए मिट्टी लेने गई थी, तभी यह घटना पेश (Woman and girl child died in Banswara) आई.

बांसवाड़ा. दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बांसवाड़ा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल, जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र के कोटला ग्राम में यह हादसा हुआ. घटना में एक महिला और बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया गया कि हादसे के दौरान एक बच्ची और पड़ोस की महिला मिट्टी लेने गई थी. इसी दौरान दोनों हादसे की जद में आ गई और दोनों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना के समय छह साल की मासूम नंदा, 30 साल की संगीता और 12 साल की पुष्पा मिट्टी लेने गई थी. लेकिन इस बीच अचानक मिट्टी ढहने की घटना में एक बच्ची और महिला की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - निर्माणाधीन कुआं ढहा, मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

मोटागांव थाना अधिकारी रूपलाल ने बताया कि यह घटना गुरुवार की है. जहां घर के लिए मिट्टी लेने गई दो मासूम सहित एक महिला मिट्टी के नीचे दब गई. इस घटना में 30 साल की संगीता और 12 साल की पुष्पा की मौत हो गई. जबकि छह साल की नंदा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि दम घुटने से दो की मौत हो गई.

घटना के बाद गांव में पसरा मातम - अचानक मिट्टी ढहने की सूचना जैसे ही गांव में फैली कोहराम मच गया. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली वो वैसे ही मौके पर पहुंच गए और तीनों को अविलंब मिट्टी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी. जबकि एक की हालत गंभीर थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.