जीजीटीयू के पहले छात्रसंघ चुनाव में ABVP का परचम, सभी पदों दर्ज की जीत

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 1:26 PM IST

ABVP win GGTU student union election

ABVP win GGTU student election बांसवाड़ा जिले के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने सभी पदों पर जीत दर्ज की. एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील शेरावत ने राहुल डामोर को 98 वोटों से हराया.

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ चुनाव में हुए. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशियों ने सभी पदों पर जीत हासिल की (ABVP won all the posts in Banswara) है.

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील शेरावत ने 180 वोट हासिल किए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल डामोर को महज 82 वोट मिले हैं. तीसरे प्रतिद्वंद्वी भगवती लाल कटारा को 51 वोट ही हासिल हुए. वहीं, एबीवीपी की ओर से उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा राव ने 193 वोट लेकर जीत हासिल की. उनके प्रतिद्वंद्वी मुन्ना को 106 वोट मिले.

पढ़ें: वैभव गहलोत पर निशाना साधा तो भाटी का एनएसयूआई से हुआ निष्कासन

सलोनी टेलर ने 176 वोट लेकर महासचिव बनी. उन्होंने कैलाश चंद को 53 वोटों से हराया. कैलाश चंद को 123 वोट मिले. संयुक्त सचिव पद पर अनिल पटेल ने 221 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी मदनी मुकद्दस खान को 147 वोटों से हराया. मदनी मुकद्दस खान को 74 वोट ही मिले हैं. बता दें कि बांसवाड़ा में एनएसयूआई की ओर से किसी भी पद के लिए कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया था. एनएसयूआई यहां लोकल संगठन एसटीएससी छात्र संगठन के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है.

यूनिवर्सिटी ने किए थे कई नवाचार: गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ के चुनाव हुए हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय ने कई नवाचार किए. इस नवाचार के तहत कॉलेज प्रशासन ने बड़े-बड़े चुनाव की तरह प्रत्याशियों को खुला मंच कॉलेज परिसर में ही उपलब्ध कराया, जहां से प्रत्याशी अपनी बात रख सकें. इसके साथ ही उनको वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड करवाया, जिसे वह सादगी को अपने समर्थकों में बांट सकें.

Last Updated :Aug 27, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.