Panther Attack in Banswara: ग्रामीणों पर पैंथर का हमला, 3 लोग घायल

Panther Attack in Banswara: ग्रामीणों पर पैंथर का हमला, 3 लोग घायल
बांसवाड़ा में पैंथर के खौफ से लोग परेशान हैं. जिले के भंवर कड़ा गांव में बुधवार को पैंथर ने सोते समय तीन ग्रामीणों (3 injured in Panther Attack) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
बांसवाड़ा. जिले के भंवर कड़ा गांव में बुधवार तड़के एक पैंथर ने ग्रामीणों पर उस वक्त हमला कर दिया जब लोग सो रहे थे. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हमले में एक महिला और दो पुरुष घायल हुए हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी तो मौके पर पहुंची वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में पैंथर की तलाश शुरू की है.
जिले में इससे पहले भी एक घटना हो चुकी है जब पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला किया था. लेकिन उस दौरान लोगों ने पैंथर को ही घेर कर मार दिया था. महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराए गए घाटे की नाल निवासी कलावती पत्नी गणेश, रामा पुत्र हिरजी निवासी भंवर कड़ा और फौजी लाल पुत्र गौतम के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच में पैंथर ने हमला किया है. कलावती पर पैंथर ने उस समय हमला किया जब वह घर में सो रही थी और उसी दौरान रामा पर भी अटैक किया. दोनों ही गांव आसपास है. तीनों घायलों के सिर व अन्य जगह गहरा घाव हो गया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम पैंथर के रेस्क्यू के लिए गांव में सर्च अभियान चला रही है.
पढ़ें. Sariska Tiger Reserve: बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, देखिए Video
अधिकारी बोले, मौके पर जाप्ता तैनात किया
वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम भेज दी गई है. ग्रामीण क्षेत्र में जाप्ता तैनात कर दिया है. फिलहाल हम पूरे मौके पर और हालात पर नजर रखे हुए हैं.
