Cousin Murder Case: चचेरे भाई की हत्या में भाई-भाभी सहित 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:37 PM IST

cousin murder in Banswara

बांसवाड़ा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चचेरे भाई-भाभी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही (cousin murder in Banswara) है.

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़वैल में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की उसके ही रिश्तेदारों ने हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि बीते 14 मार्च को भड़वैल गांव में मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसमें विनोद पुत्र बहादुर की मौत हो गई थी. हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई-भाभी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बताया गया कि चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं.

उक्त मामले में सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को भड़वैल ग्राम निवासी अंबाड़ी नाम की एक महिला ने थाने में उसके पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि 14 मार्च की रात को उसके पति 32 वर्षीय विनोद पुत्र बहादुर का उसके ही गांव में चचेरे भाई व अन्य से झगड़ा हो गया था. इस घटना में चचेरे बड़े भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर परिजन तत्काल उसे गुजरात के झालोद में उपचार के लिए ले गए, लेकिन दो दिन तक उपचार चलने के बाद उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur Murder Case : हंसने पर की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, 8 गिरफ्तार

थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि इस मामले में कालिया पुत्र हीरा निवासी धनपुरा, धर्मेंद्र उर्फ धर्मवीर पुत्र हीरा निवासी भड़वेल, रेखा पत्नी रणछोड़ और मुख्य आरोपी रणछोड़ पुत्र वजूड़ा को गिरफ्तार किया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि शेष आरोपियों के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है. ऐसे में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट - हत्या का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पुत्र दिलीप, राजड़ा पुत्र वजूड़ा, वजूड़ा पुत्र भोदर, कनिका पत्नी व वजूड़ा, रेखा पत्नी रणछोड़, मंजु पुत्री वजूड़ा, सविना पुत्री मंजुला, गोविंद पुत्र मंजुला, कालिया पुत्र हीरा और कर्ण पुत्र दिलीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.