Indian flag on Mount Kilimanjaro: थानाधिकारी ने किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:06 PM IST

Indian flag on Mount Kilimanjaro

अफ्रीका महाद्वीप के सर्वोच्च पर्वत शिखर किलिंमजारों पर बांसवाड़ा कोतवाली थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया (Tricolour on Mount Kilimanjaro) है. साथ ही उन्होंने राजस्थान पुलिस का झंडा भी यहां फहराया.

बांसवाड़ा. कोतवाली थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने एक बार फिर से अपने पर्वतारोही हुनर को दिखाया है. रतन सिंह चौहान ने अफ्रीका महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत शिखर किलिंमजारों पर तिरंगा और राजस्थान पुलिस का झंडा फहराया है. उन्होंने यह चढ़ाई 5 अन्य लोगों के साथ की.

बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाल ने अफ्रीका महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत शिखर किलिंमजारों पर तिरंगा फहराया है. इससे पहले भी शहर कोतवाल कई ऊंची पहाड़ियों और ऊंची-ऊंची श्रृंखलाओं पर तिरंगा फैलाकर राजस्थान पुलिस का नाम रोशन कर चुके हैं. इस बार उन्होंने तिरंगे के साथ ही राजस्थान पुलिस का ध्वज फहराया है. 17 जनवरी को एसपी राजेश कुमार मीणा और कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने अपने-अपने ध्वज देकर रवाना किया था.

पढ़ें: झुंझुनू के रहने वाले हवलदार अनिल धनकड़ ने माउंट एवरेस्ट पर फतेह हासिल कर फहराया तिरंगा

डीएसपी ने बताया कि कोतवाल ने इस पर्वत श्रृंखला को 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर फतेह किया है. चौहान ने किलिंमजारों की चढ़ाई गत 20 जनवरी को मचामें रूट से प्रारंभ की. इन्होंने 1800 मीटर की चढ़ाई से ऊपर चढ़ना शुरू किया था. इसके बाद सबसे पहला कैंप 2835 मीटर पर किया. दूसरा कैंप 3750 मीटर पर किया. इसके बाद बर्नाकू कैंप 3930 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर किया. जबकि बराफू कैंप 4600 मीटर की ऊंचाई पर किया. इसके बाद 23 और 24 जनवरी की मध्य रात्रि करीब 12 बजे फाइनल यानी आखरी चढ़ाई शुरू की. इसके बाद सुबह करीब 6 बजे स्टेला पॉइंट पहुंचे. जबकि 7 बजे किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहरा दिया.

पढ़ें: अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी 'माउंट किलिमंजारो' पर सीकर के अनिल ने फहराया तिरंगा

ऊंची चोटी से दी गणतंत्र दिवस की बधाई: इस संबंध में हमने फोन पर शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान से बात की, तो उन्होंने बताया कि ऊंची चोटी से उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा में कई कठिनाइयां आईं, जिन्हें पार पा लिया है. क्योंकि चढ़ाई चढ़ने के लिए विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता है, जो पहले भी कई बार कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 5 फ्रांसीसी पर्वतारोहियों के साथ उन्होंने यह पूरी चढ़ाई पूरी की है. इसके साथ ही उनके साथ गाइड व कुकिंग स्टाफ आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.