12वीं की छात्रा आग में झुलसी, 2 माह झाड़-फूंक के बाद अस्पताल में कराया भर्ती, ये है पूरा मामला

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:09 PM IST

Girl Student Scorched in Fire

आज के जमाने में भी अंधविश्वास का 'खेल' थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग भूत-प्रेत में विश्वास करते हैं और बीमार होने पर इलाज के बजाय झाड़-फूंक में समय बर्बाद करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आया है.

पीड़िता के पिता ने क्या कहा...

बांसवाड़ा. जिले के गारिया गांव में एक 12वीं की छात्रा का 14 जनवरी को मानसिक संतुलन खो गया और वह आग में झुलस गई. इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय झाड़-फूंक करने के लिए एक भोपा के पास ले गए. भोपाल उपचार किया और उसे एमपी के जावरा भेज दिया. जावरा में भी भोपा करीब दो माह उपचार किया. इसके बाद मंगलवार शाम को लोहे की जंजीरों में जकड़ कर बालिका को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.

वहीं, उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना है कि उसके शरीर पर कई जगह झुलसने के घाव हैं, जो करीब 2 माह पुराने हैं. फिलहाल, हमने उपचार के लिए भर्ती कर लिया है. कुशलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले और फिर हाल गारिया गांव में रह रहे प्रकाश ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी का 14 जनवरी को अचानक मानसिक संतुलन खो गया. यह रात्रि की घटना है जब हम घर के अंदर अलाव जलाकर हाथ से एक रहे थे. अचानक से वह घर के अंदर से आई और आग में कूद गई. उस पर भूत का साया था. हमने बचाने की कोशिश की, तब तक वह बहुत ज्यादा मात्रा में झुलस चुकी थी. इसके बाद उसकी मां अंदर से दौड़ी और किसी तरह आग को बुझाया. इसके बाद हम उसे पास के ही एक भोपा यानी झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए. उसने उपचार किया और कहा, इसे बड़े भोपा के पास ले जाना पड़ेगा.

पढ़ें : Banswara Crime News: कुल्हाड़ी से चचेरे भाई पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

मध्य प्रदेश के जावरा में 2 माह कराया उपचार : प्रकाश उसकी पत्नी बेटी सुकना को लेकर जावरा चले गए. वहीं, पर 2 माह तक उपचार कराया. दो माह बाद भी वह ठीक नहीं हुई तो मंगलवार शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. सुकना को अभी लोहे की जंजीरों में जकड़ कर रखा गया है. प्रकाश ने बताया कि जब इस पर भूत का साया था तो यह कोई भी उपचार नहीं करने देती थी. अब भूत का साया कम है, इसलिए अस्पताल लेकर आए हैं.

सुकना बोली- बाबा ने सपने में दर्शन दिए : जब हमने 12वीं की छात्रा पीड़िता सुकना से बात की तो वह स्वयं इस बात को स्वीकार करती है कि उसके ऊपर भूत का साया. जिन बाबा के पास उसका उपचार किया गया. उन्होंने उसे सपने में दर्शन दिया था. इसके बाद वह बाबा का कहा मानने लगी थी.

डॉक्टर बोले- अब वास्तविकता में बीमार : महिला डॉक्टर डॉक्टर उषा और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जिमेश पंड्या ने बताया कि पहले की घटना के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. इस समय लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. भूत-प्रेत कुछ नहीं होता. मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. इस समय तो लड़की खुद पर भूत-प्रेत का साया मानकर बहुत डरी हुई है और उसी प्रकार की बात भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.