REET EXAM 2021: अलवर में इंटरनेट सेवा और बाजार रहेंगे बंद... प्रशासन ने कहा- जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 4:58 PM IST

Internet service and market will remain closed in Alwar due to reet exam

प्रदेश भर में अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) का 26 सितंबर को आयोजन होना है. ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. रीट परीक्षा के चलते अलवर जिले में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, वहीं जिले के व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का फैसला लिया है.

अलवर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM 2021) महाकुंभ की तरह 26 सितंबर को पूरे प्रदेश में होने जा रही है. इस परीक्षा को लेकर अलवर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के चलते जिले भर में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. साथ ही आपातकालीन जरूरी सामानों के अलावा बाजार में दुकानें भी व्यापारियों ने बंद रखने का फैसला लिया है. अलवर जिला प्रशासन ने लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की अपील की है. परीक्षा देने के लिए जिले में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के रुकने और भोजन की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है. साथ ही परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें. REET अभ्यर्थी ध्यान दें : परीक्षार्थियों के लिए निजी बसें भी चलेंगी फ्री..सरकार की 'बार्गेनिंग' सफल, माने निजी ऑपरेटर्स

आपको बता दें कि अलवर जिले में दो पारियों में होने वाली परीक्षा के दौरान सुबह की पारी में 71 हजार व शाम की पारी में करीब 72000 से अधिक युवा परीक्षा देंगे. वहीं जिला मुख्यालय पर 27000 युवा परीक्षा में बैठेंगे. इसके अलावा बहरोड़, नीमराना व शाहजहांपुर में 12 हजार व अन्य जगहों पर 5 से 6 हजार युवा परीक्षा देंगे. परीक्षा को देखते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. अलवर जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से कहा है कि जरूरी काम होने पर ही घर से निकले. अगर जरूरी काम नहीं है, तो घर में ही रहें. इसके अलावा लोगों को लाने ले जाने के लिए 1004 निजी बस, 255 रोडवेज बस और 1500 से अधिक स्कूल बसों को लगाया जाएगा.

अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि अलवर बस स्टैंड के अलावा 8 से 10 जगहों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. सामुदायिक केंद्र धर्मशाला हॉस्टलों में परीक्षा देने के लिए आने वाले युवाओं के रुकने की व्यवस्था रहेगी. सभी समाज व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से भी युवाओं के रुकने व भोजन की व्यवस्था की गई है. लोगों को परीक्षा देने में कोई दिक्कत ना आए, इसको लेकर प्रशासन काम कर रहा है. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में जिन सड़क मार्गों पर जाम लगता है. वहां पुलिस परिवहन की टीम रहेगी मौजूद.

पढ़ें. 24 से 27 सितंबर तक REET के अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोइयों से मिलेगा निशुल्क भोजन पैकेट

आपको बता दें कि इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. लेकिन परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है. हालांकि अभी तक संभागीय आयुक्त की अंतिम मुहर लगना इस फैसले पर बाकी है. वहीं परीक्षा के दौरान करीब 5000 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. पुलिस की भी बेहतर व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है. प्रश्न पत्रों के लिए छह स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां पर स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र रहेंगे. यह परीक्षा प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत या गड़बड़ी ना हो, इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री स्तर तक अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.