रॉयल्टी नाके पर हफ्ता मांगने आए बदमाश...मना किया तो फेंका ज्वलनशील पदार्थ...दो को किया रैफर

रॉयल्टी नाके पर हफ्ता मांगने आए बदमाश...मना किया तो फेंका ज्वलनशील पदार्थ...दो को किया रैफर
अलवर जिले के नौगांवा-रामगढ़ के बीच बीजवा रॉयल्टी नाके पर मंगलवार को हफ्ता वसूली (miscreants attacked workers in alwar) के लिए आए बदमाशों ने नाके के कर्मचारियों से मारपीट की. साथ ही उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक किया. जिससे कर्मचारियों के हाथ-पैर जल गए.
अलवर. जिले के नौगांवा व रामगढ़ के बीच में बीजवा रॉयल्टी नाके पर मंगलवार सुबह हफ्ता (miscreants attacked workers in alwar) वसूली करने आए बदमाशों ने नाके पर काम करने वाले कार्मिकों पर हमला कर दिया. साथ ही कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. जिससे 6 कर्मचारियों के हाथ जल गए. दो कार्मिकों के चोट आई है. बदमाश करीब 71 हजार की नकदी लूट ले गए.
रॉयल्टी का ठेका चलाने वाली गलेक्सी माइनिंग कंपनी के प्रतिनिधि कोतवाल सिंह ने बताया कि बीजवा माणकी में खनन रॉयल्टी का नाका है. सुबह करीब 8 बजे 10 से 15 बदमाश आए. इनके पास हथियार थे. वे पहले भी आ चुके थे और नाके से हफ्ता वसूली चाहते थे. उन्होंने बताया कि हफ्ता वसूली देने से मना करने पर कर्मचारियों से मारपीट की गई. साथ ही 6 कर्मचारियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इससे उनके हाथ-पैर जल गए.
इनमें से दो घायलों को रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनाक्रम में लक्ष्मण पुत्र हरि सिंह, दिनेशा पुत्र हरवीर, सुंदर पुत्र गिरीराज, जयराम पुत्र हरीराम, सुंदर पुत्र दयाराम, सोनू पुत्र मंगू सिंह व वीरा पुत्र रणधीर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया. जिनमें से दिनेश व सुंदर घायल हुए, इन्हें इलाज के लिए अलवर रैफर किया है.
पढ़ें. Chittorgarh Crime News: दुकानदार से मारपीट के चारों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा
कर्मचारी सुंदर ने बताया कि जाफर, विक्की राय व वसीम सहित कई जने हथियार लेकर नाके पर आए. कुछ लोग खाना बनाने में लगे थे. इन बदमाशों के पास हथियार थे. आते ही मारपीट शुरू कर दी. कुछ पर ज्वलशील पदार्थ डाल दिया. जिससे उनके हाथ व पांव जल गए. उन्होंने बताया कि ये पहले भी आए थे और नाके से हफ्ता वसूली चाहते थे.
