BD Kalla in Alwar : जिला परिषद में की बैठक, कहा- आगामी बजट में अलवर को मिलेगी सौगात

BD Kalla in Alwar : जिला परिषद में की बैठक, कहा- आगामी बजट में अलवर को मिलेगी सौगात
मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को अलवर में अधिकारियों की बैठक (Minister BD Kalla meeting in Alwar) ली. साथ ही उन्हें दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अलवर जिले की पानी की समस्या को दूर करने के लिए सौगात मिलने की बात कही है.
अलवर. जिला प्रभारी मंत्री और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार तो अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री, बीमा योजना, तेजल बिजली शुद्ध के लिए युद्ध अभियान कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की रिक्त पड़ी सीटों के संबंध में मंत्री कल्ला ने कहा कि जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी. उन्होंने आगामी बजट में अलवर जिले को नई सौगात मिलने की बात कही है.
मंत्री कल्ला ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की डिमांड के अनुसार प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेज दिए गए हैं. सिलीसेढ़ झील में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए प्रस्ताव मिला है. इसके अलावा अलवर में चंबल व ईसरदा बांध से पानी लाने की योजना पर भी काम चल रहा है. अलवर को कई बड़ी योजनाएं मिल सकती हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में अलवर पहले स्थान पर है. केवल कुछ योजना में जिला पीछे है. उनको बेहतर करने का काम चल रहा है.
पढ़ें. थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का इंतजार अब होगा खत्म! जल्द जारी होंगे आदेश
उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर लोग परेशान न हों, सरकार की यही मंशा है. अलवर जिला प्रदेश सरकार को ज्यादा रेवेन्यू देता है. इसलिए सरकार भी अलवर को बेहतर बनाने का काम कर रही है. जिले के जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. उन प्रस्तावों को बजट में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर जिले में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण : मंत्री कल्ला ने जेल परिसर की जमीन पर बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. कॉलेज में लगने वाले सामान की गुणवत्ता को देखा. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. बीडी कल्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आने के बाद पता लगा कि यहां मेडिकल कॉलेज का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 33 जिले में से 30 जिले में मेडिकल कॉलेज सुकृत किए हैं. अलवर मेडिकल कॉलेज के बनने पर 132 करोड़ रुपए की लागत आ रही है. सुंदर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य हो रहा है. मंत्री के साथ बैठक में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, एसपी तेजस्विनी गौतम, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, विधायक संजय शर्मा, विधायक सफिया जुबेर खान, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा मौजूद रहे.
