Kishangarhbas Police Big Action : अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:13 PM IST

Kishangarhbas Police Big Action

किशनगढ़बास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (Kishangarhbas Police Big Action) एक स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध हथियारों का जखीरा (Illegal Weapons Recovered in Alwar) बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. स्कॉर्पियो गाड़ी में 17 हथियार व 41 कारतूस मिले. हथियारों की सप्लाई करने वाले तस्कर यूपी और भरतपुर से अवैध हथियार लाते और अलवर व हरियाणा में बेच देते. तस्करों के खिलाफ पूर्व में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

किशनगढ़ (अलवर). राजस्थान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. किशनगढ़बास पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद (Kishangarhbas Police Big Action) कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग यूपी के मथुरा, भरतपुर के कामां व पहाड़ी से अवैध हथियार खरीदती है और अलवर के कोटपूतली, बहरोड़ और हरियाणा में बेचती है. यह हथियार पकड़ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है.

किशनगढ़ बास थाने में एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 28 नवंबर को स्पेशल पुलिस टीम के कांस्टेबल सत्यपाल, राकेश व महेश को सूचना मिली थी कि मुबारिकपुर नौगांवा की तरफ से स्कॉर्पियो कार में हथियार तस्कर आ हे हैं. उनके पास हथियार भी हैं, जो आगे कोटपूतली व बहरोड़ की तरफ जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने राबका बिदरका गांव की पहाड़ी के पास नाकाबंदी शुरू की और बीच में ही कार को रुकवा लिया गया.

स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद...

कार की तलाशी ली तो उसमें 5 देशी पिस्टल व 13 देशी कट्टे के अलावा 41 जिंदा कारतूस मिले. इसके बाद पुलिस ने चारों को अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट (Action under Arms Act in kishangarhbas of alwar) के तहत गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई में कांस्टेबल सत्यपाल, महेश व राकेश की विशेष भूमिका रही है.

गैंग का मुखिया पिता की हत्या का आरोपी...

हथियार तस्कर गैंग का मुखिया मुख्तयार अपने पिता की हत्या का आरोपी है, जिसके साथ जावेद, ताहिर व जितेंद्र भी तस्करी में शामिल हैं. ये लोग मथुरा के बरसाना में हाथयाका, भरतपुर के कामां, पहाड़ी से अवैध हथियार लाते हैं. इसके बाद बहरोड़, नीमराणा, नारनौल, भिवाड़ी, कोटपूतली, महेंद्रगढ़, सीकर व खेतड़ी सहित अनेक जगहों पर सक्रिय गैंग के बदमाशों को हथियार सप्लाई करते हैं.

पढ़ें : कोटा में 6 अपराधी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूट की रच रहे थे साजिश...पहले से दर्ज हैं 60 से ज्यादा मामले

पढ़ें : Ajmer Minor Rape Case : पॉक्सो कोर्ट 2 का अहम फैसला, युवक को 20 वर्ष की सजा सुनाई, 50 हजार का लगाया आर्थिक दंड

मुखत्यार सिंह उर्फ मुक्की पुत्र मंजीत सिंह निवासी फैजपुर किशगढ़बास, जावेद पुत्र इकबाल निवासी खटीका मोहल्ला टपूकड़ा, ताहिर उर्फ सुल्ली पुत्र इलियास निवासी बाघोड़ा किशनगढ़बास, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र राम सिंह निवासी खेड़ा कोटकासिम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated :Nov 29, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.