Bansur Firing Case : बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हिरासत में 2, यहां जानिए पूरा मामला
Updated on: Jan 23, 2023, 7:58 PM IST

Bansur Firing Case : बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हिरासत में 2, यहां जानिए पूरा मामला
Updated on: Jan 23, 2023, 7:58 PM IST
बानसूर के गांव में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing In Broad Day Light) कर एक युवक को घायल कर दिया. गंभीर हालात में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में 2 बदमाशों को हिरासत में लिया गया है.
बानसूर. बानसूर के गांव बालावास में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक युवक पर 15 राउंड फायरिंग कर दी. युवक के पेट में 2 गोली लगी और युवक निढाल हो गया. सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बदमाश गोली चलाने के पश्चात मौके से फरार हो गए. युवक सुनील उर्फ टुल्ली गांव बालावास के बस स्टैंड पर अपनी दुकान पर खड़ा हुआ था, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.
युवक की हालत नाजुक- घायल युवक को बानसूर के उप जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है गोलियां पेट में है या बाहर निकल गई हैं. बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया.
मौके पर पहुंची SP तेजस्विनी- मामले की सूचना पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची. घटना को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. बानसूर थाना अधिकारी हेमराज ने बताया की फायरिंग के मामले में अभी दो से तीन जनों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है. मौके पर FSL टीम भी पहुंच गई है.
क्या है मामला?- घायल सुनील के मुताबिक रविवार 21 जनवरी, 2023 को एक युवक हिमांशु यादव के साथ हथियारों की नोक पर आरोपियों ने मारपीट की थी. जिसको लेकर पुलिस थाने में मुख्य आरोपी कृष्ण यादव समेत 8 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी बात को लेकर युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और दो गोलियां सुनील के पेट में लग गई. बता दें कल ही बानसूर थाने में फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ हथियार की नोक पर एक युवक से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के साथ ही उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया होता तो वो आज फायरिंग ने करते.
पढ़ें- Road Accident in Sikar: ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 5 दोस्तों की मौत
पुलिस ने की तस्दीक- पुलिस ने भी माना कि रविवार को हथियार दिखाकर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. बताया कि गांव बालावास निवासी हिमांशु यादव ने पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि गांव बालावास निवासी कृष्ण यादव, रतनपुरा निवासी कुलदीप उर्फ केडी, गांव रामपुरा निवासी अमन सहित 8- 10 जनों ने शनिवार रात्रि को कस्बे के अलवर नारायणपुर बाईपास रोड पर उसे रोककर मारपीट की थी. फिर उसे हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस मारपीट में हिमांशु यादव के सिर में चोट भी आई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया कि लोगों ने 2 दिन पूर्व भी व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी.
अब सामने आ रही ये बड़ी बात : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला बदमाश कृष्ण कुमार यादव कुछ दिन पहले ही लादेन गैंग से मिला था. जिस युवक को गोली लगी उसके खिलाफ भी पहले कई मामले दर्ज हैं. वहीं, एडिशनल एसपी सुरेश खींची से लादेन गैंग से संबंध के मामले में पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाशी में जुटी हैं, शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
