अवैध संबंध ने ले ली ललित सिंह की जान...आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:14 PM IST

Murder in Illegitimate Relationship

अजमेर जिले के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या करके शव कुएं में डालने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या अवैध संबंध के चलते हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर. जिले के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव के साथ पत्थर बांधकर कुएं में डालने की वारदात का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है. युवक की हत्या आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंधों की परिणीति बनी. पुलिस ने ललित हत्याकांड मामले को (Murder in Illegitimate Relationship) अंजाम देने के आरोप में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.

एएसपी मनीष चौधरी ने बताया कि 19 नवंबर को टॉडगढ़ के चांदोता की बैर निवासी गोपाल सिंह रावत ने अपने पुत्र ललित सिंह रावत की गुमशुदगी का मुकदमा टॉडगढ़ थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद गोपाल सिंह ने थाने में 6 जनों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. साथ ही ललित सिंह के शव की भी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने ललित सिंह के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया.

पुलिस ने क्या कहा...

उन्होंने बताया कि ललित सिंह की हत्या के आरोप में गांव के ही श्याम सिंह और उसकी पत्नी कांता को गिरफ्तार किया है. एएसपी मनीष चौधरी ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया है कि ललित सिंह के श्याम सिंह की पत्नी कांता देवी के साथ अवैध संबंध थे. इसको लेकर श्याम सिंह और ललित सिंह के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है, लेकिन सामाजिक स्तर पर दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी.

पुलिस के सामने थी हत्या के आरोपी को पकड़ने की चुनौतीः ग्रामीणों और परिजन की सूचना पर कुएं से ललित सिंह रावत का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. लेकिन पुलिस के सामने हत्या के आरोपी को पकड़ने की चुनौती थी. एएसपी मनीष चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मामले में मार्गदर्शन लेकर जवाजा थाना और टॉडगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई. गांव में ललित सिंह और श्याम सिंह के बारे में ग्रामीणों से जानकारी की गई तो पाया कि ललित सिंह और श्याम सिंह के बीच पहले कई बार झगड़े हो चुके हैं. झगड़े की वजह ललित सिंह के श्याम सिंह के पत्नी कांता देवी के साथ अवैध संबंध होना बताया गया.

पढ़ें : अवैध संबंध के शक में पत्नी की ली जान, फिर दिया हादसे का नाम

उस रात जब कांता देवी के घर ललित सिंह आया तब कांता देवी के पति श्याम सिंह ने ललित सिंह की नाक और मुंह हाथों से दबाकर उसकी सांस रोक दी. तब पत्नी ने अवैध संबंधों की बात का खुलासा न होने के डर से पति का साथ दिया और प्रेमी के शव को ठिकाने लगाने में पति की मदद की. इस मामले में श्याम सिंह और उसकी पत्नी से अलग-अलग पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ.

यूं हुई ललित सिंह की हत्याः 19 नवंबर को मृतक ललित सिंह के दोस्त गजेंद्र सिंह के छोटे भाई दिनेश सिंह रावत की तबीयत खराब रहने पर आस्था के तौर पर उसने दाना बाबा के मिंडा (भेड़) की बलि चढ़ाई थी. ललित सिंह सहित गांव के सभी लोगों को प्रसादी के लिए आमंत्रित किया गया था, जहां ललित सिंह और श्याम सिंह मौजूद थे. जहां शराब और नॉनवेज खाने के बाद वह चला गया. श्याम सिंह भी अपने घर लौट गया. एएसपी मनीष चौधरी ने बताया कि धार्मिक स्थल से जाने के बाद ललित सिंह ने और शराब पी. उसके बाद वह शराब के नशे में श्याम सिंह के घर पहुंच गया.

ललित सिंह को नशे में यह पता नहीं था कि रात्रि को कांता देवी के साथ उसका पति और अन्य परिजन भी घर में मौजूद थे. ललित सिंह ने श्याम सिंह के घर का दरवाजा रात को खटखटाया. दरवाजा श्याम सिंह ने खोला, दोनों एक दूसरे को देख कर सकपका गए. श्याम सिंह ने ललित सिंह को पकड़कर उसका नाक और मुंह अपने हाथों से जोर से दबा दिया. सांस नहीं लेने के कारण छटपटाकर ललित सिंह की मौके पर मौत हो गई. एएसपी चौधरी ने बताया कि श्याम सिंह गांव में ही कंपाउंडर का काम करता था. उसने ललित सिंह के बेसुध शरीर की जांच की तो उसे समझ आ गया कि ललित सिंह दम तोड़ चुका है.

शव के पत्थर बांध कुएं में डालाः हत्या के बाद आरोपी श्याम सिंह ने अपनी पत्नी कांता देवी के सहयोग से ललित सिंह के शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया. राम सिंह ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में एक कुआं चुना, जहां लोग उस कुएं का पानी इस्तेमाल नहीं करते थे. श्याम सिंह उस कुएं में ललित सिंह के शव को फेंक दिया. लेकिन उससे पहले ललित सिंह की कमर पर रस्सी बांधी और उस रस्सी के दूसरे सिरे पर एक बड़ा वजनी पत्थर बांधा गया. जिससे शव पानी के ऊपर न आ सके. गुमशुदा बेटे ललित सिंह की तलाश उसके पिता और परिजनों ने शुरू की. तब ग्रामीणों से ललित के पिता गोपाल सिंह को उसके बेटे का शव कुए में होने का पता चला.

खास बात यह है कि पुलिस ने मामले में अवैध संबंध और शव की कमर पर बंधी रस्सी को फोकस कर पड़ताल की. ग्रामीणों से अवैध संबंध के बारे में पता चला तो श्याम सिंह के घर की तलाशी में वैसी ही रस्सी पुलिस ने बरामद की, जो श्याम सिंह ने हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए ललित सिंह की कमर में बांधी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.