Seven Wonders Park: अजमेर आने वाले पर्यटकों को लुभा रहे सेवन वंडर्स

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:09 PM IST

Seven Wonders Park of Ajmer

अजमेर में स्मार्ट सिटी की ओर से डेवलप किए गए सेवन वंडर्स पार्क में पर्यटकों की भीड़ (Seven Wonders Park of Ajmer) उमड़ रही है. खास ये है कि एक ही पार्क में दुनिया के सातों अजूबों के मॉडल एक साथ होने से यहां सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है. ऐसे में यहां पर्यटन व्यवसाय भी तेजी से बढ़ रहा है.

अजमेर. जिले में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आनासागर झील से सटकर बनाया गया सेवन वंडर पार्क (Seven Wonders Park of Ajmer) अब जनता के लिए खोल दिया गया है. सेवन वंडर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. खासकर अजमेर में सेवन वंडर नया पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. ईटीवी भारत आज आपको अजमेर के सेवन वंडर्स दिखाएगा.

दुनिया के सात अजूबे अब एक ही छत के नीचे देखने को मिलेंगे. हैरान हो गए न, लेकिन ये सच है. अजमेर की आनासागर झील में बने सेवन वंडर पार्क में ये सात अजूबे अब एक ही जगह पर देखने (tourists in Seven Wonders Park) को मिल रहे हैं. शहर के बीचों-बीच खूबसूरत आनासागर झील वर्षों से लोगों को आकर्षित करती आ रही है. इस झील से सटकर रीजनल कॉलेज रोड पर अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से खूबसूरत सेवन वंडर पार्क बनाया गया है.

जमेर आने वाले पर्यटकों को लुभा रहे सेवन वंडर्स

पढ़ें. अजमेर में 7 अजूबे : आनासागर झील के किनारे नजर आएंगे सेवन वंडर्स..एफिल टावर से लेकर मिस्र के पिरामिड तक हो रहे तैयार

सेवन वंडर्स अब अजमेर का नया और सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बन गया है. यूं तो सुबह से पर्यटकों की आवाजाही यहां रहती है लेकिन शाम के वक्त का नजारा अलग ही रहता है. सेवन वंडर्स का नजारा पर्यटकों को बरबस ही इस ओर खींच लाता है. दुनिया के सात अजूबों को एक ही जगह पर देख कर लोग रोमांचित हो रहे है. आनासागर झील की सुंदरता और सेवन वंडर्स की खूबियां सभी को खूब लुभा रही हैं.

हुबहू बनी हैं सात अजूबों की कृतियां
दुनिया के सात अजूबों के हूबहू मॉडल अजमेर स्मार्ट सिटी में तैयार किए गए हैं. साढ़े दस करोड़ की लागत से 1 हैक्टेअर भूखंड पर सेवन वंडर्स का निर्माण किया गया है. फिलहाल सेवन वंडर्स पार्क में जाने का कोई शुल्क अजमेर स्मार्ट सिटी या नगर निगम की ओर से नहीं लिया जा रहा है. यही वजह है कि सेवन वंडर्स पार्क में लोगों का तांता लगा रहता है. हालांकि निगरानी और सुरक्षा के लिए यहां गार्ड लगाए गए हैं. बाहर वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था है.

पढ़ें. अजमेर : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी के संग्रहालय के नजदीक बन रहा पार्क

7 वंडर पार्क में मिस्र का पिरामिड, एफिल टावर, पीसा की झुकी हुई मीनार, रोम का कोलेजियम, अमेरिका का स्टेचू ऑफ लिबर्टी, क्राइस्ट दी रिडीमर और ताजमहल की विशाल कृतियां पर्यटकों को वास्तविक अनुभव देती हैं. सबसे ज्यादा पर्यटक ताजमहल के साथ फोटो और सेल्फी लेना पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें. Bundi Utsav 2022 : हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व 26वें बूंदी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत

दरगाह व पुष्कर आने वाले पर्यटक आ रहे सेवन वंडर
जिले के अलावा आसपास से भी सेवन वंडर पार्क देखने के लिए पर्यटकों के अजमेर आने का सिलसिला तेज हो गया है. इसके अलावा अजमेर में विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हर रोज आने वाले हजारों जायरीन जियारत के बाद यहां घूमने आते हैं. वही तीर्थ नगरी पुष्कर आने वाले पर्यटक भी अजमेर के सेवन वंडर्स पार्क जरूर आते हैं. आना सागर झील उन्हें खासा लुभाती है.

अजमेर में ठहरने लगे हैं पर्यटकों के कदम
अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेवन वंडर्स के अलावा फ्रंट लेक व्यू पार्क, पाथ-वे और मिनी बर्ड सेंचुरी, झील में तीन जगहों पर म्यूजिकल फाउंटेन, किंग एडवर्ड मेमोरियल 3डी प्रेजेंटेशन भी विकसित किए गए हैं. ये सभी जगह पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रही हैं. यही वजह है कि दरगाह और पुष्कर मंदिर में दर्शन करने के बाद घूमने के लिए पर्यटकों को अजमेर में रुकना पड़ता है. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को भी लाभ हो रहा है. दरअसल दरगाह और पुष्कर आने वाले श्रद्धालु दर्शन के बाद लौट जाया करते थे, लेकिन अब नया पर्यटन स्थल विकसित होने के बाद लोग यहां ठहरना पसंद करते हैं.

Last Updated :Nov 21, 2022, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.