राजस्थान की जनता अशोक गहलोत को कभी माफ नहीं करेगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

राजस्थान की जनता अशोक गहलोत को कभी माफ नहीं करेगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को अजमेर में राजस्थान सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों, महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार के लिए यहां की जनता माफ नहीं करेगी.
अजमेर. केंद्र में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने अजमेर और किशनगढ़ में प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मेलन में शिरकत की. गोयल ने सम्मेलन के माध्यम से वैश्य समाज को साधने की कोशिश की. सम्मेलन के बाद पीयूष गोयल ने मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यों का बखान किया. साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. वहीं गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किए.
गोयल ने कहा कि साढ़े 9 वर्ष में देश की कमजोर अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया गया है. देश में ईमानदार सरकार चलाकर हर वर्ग तक लाभ पहुंचाया है. चार करोड़ लोगों को पक्का घर मिला. ऐसा कोई देश में घर नहीं है, जिसके पास इज्जत घर यानी अपना शौचालय ना हो. 11 करोड़ शौचालय केंद्र सरकार ने बनवाए. देश में साढ़े 3 करोड़ लोगों को आजादी के बाद पहली बार उनके घरों में बिजली पंहुची है.
गोयल ने कहा कि 12 करोड़ के लगभग एलपीजी गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए गए. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज मिला. 1 रुपए में सेनेटरी पेड़ से लेकर मुफ्त में जलजीवन मिशन के तहत हर घर में नल और हर नल में जल की व्यवस्था 10 करोड़ लोगों तक पंहुची है. रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सड़क हर मोर्चे पर पीएम नरेंद्र मोदी खरे उतरे. देश में ईमानदार सरकार दी और जिसने देश में सुशासन दिया. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई. अमृत काल में देश को विकसित राष्ट्रीय बनाने की ओर केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की जनता विकास के साथ है. जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति को समझ चुकी है. गहलोत सरकार को जनता मुंह तोड़ जवाब देगी. गोयल ने दावा किया है कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी और मोदी के साथ प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का जनता काम करेगी.
एक भी ट्रेन का नहीं हुआ निजीकरण: गोयल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संवैधानिक संस्थाएं नुकसान में चल रही थीं. कांग्रेस सरकार में इन संस्थाओं में नुकसान की भरपाई जनता के पैसे से की जा रही थी. साथ ही इन संस्थाओं का कांग्रेस दुरुपयोग कर रही थी. इसलिए संवैधानिक संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए काम किया गया है. उन्होंने कहा कि देश में निवेश का माहौल बना है. निवेशकों को लगने लगा है कि देश में ईमानदार सरकार चलेगी. निवेशक भारत में बड़ा निवेश कर रहे है. अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में 70 फीसदी लघु उद्योग, सूक्ष्म उद्योग अपना योगदान दे रहे हैं. देश में उद्योग व्यापार में गति आई है. नौजवानों को नए अवसर और नए काम के मौके मिले हैं. बातचीत में उन्होंने दावा किया कि एक भी ट्रेन का निजीकरण नहीं किया गया है. ट्रेनों को चलाने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़े हैं, वह उठाए गए हैं.
गहलोत सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा: गोयल ने गहलोत सरकार पर भी जमकर प्रहार किया. गोयल ने कहा कि राजस्थान में मैंने कई चुनावी दौरे किए हैं. हर जगह पर गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति को लेकर लोगों में गुस्सा है. 5 वर्ष राजस्थान विकास से वंचित रहा. एक के बाद एक भ्रष्टाचार के कांड यहां उजागर होते रहे. राजस्थान में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं.
गहलोत सरकार के एक मंत्री ने तो विधानसभा में ही स्वीकार कर लिया कि बलात्कार के मामले में राजस्थान नंबर वन है. इसमें शर्मनाक बात यह है कि सरकार का एक मंत्री इस तरह से कह रहा है कि यह मर्दानगी की निशानी हो. यह सभी मर्दों के लिए शर्मनाक है कि ऐसे भी मंत्री राजस्थान में बन सकते हैं. गहलोत सत्ता के लोभ में सरकार चलाते रहे. गहलोत ने खुद ही स्वीकार कर लिया कि वह कुर्सी नहीं छोड़ सकते.
गहलोत ने अपनी सरकार का कार्यकाल अंदरूनी झगड़ों में ही निकाल दिया. गहलोत सरकार पर खनन माफिया हावी रहा. 16 बार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. मंत्री गोयल ने कहा कि अजमेर की प्यास बुझाने के लिए भेजे गए पैसे का उपयोग नहीं करने का गुनाह, अलवर में भूमि आवंटन में भ्रष्टाचार, घोषणा पत्र में किए गए वादों से मुकरने करने की बात हो राजस्थान में झूठ और लूट की सरकार चलाने का काम गहलोत सरकार ने किया है. राजस्थान की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
