अजमेरः नसीराबाद में तेज रफ्तार का कहर, कार पलटने से एक की मौत, तीन घायल

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:03 PM IST

कार पलटने से एक की मौत, Rajasthan News

अजमेर के नसीराबाद में कार पलटने से एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

अजमेर. नसीराबाद सदर थाना इलाके के बलवंता मार्ग पर एक कार के पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सदर थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार सिंधी बाजार निवासी महेश छतवानी ने सदर थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई भरत छ्तवानी रविवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे नसीराबाद से अजमेर अपने दोस्त विनीत, अविनाश और एलेन मेसी निवासी मिशन कंपाउंड के साथ उनकी कार में बैठकर अजमेर जाने की कह कर गया था. कार एलन मेसी चला रहा था. नीलकंठ होटल से पहले ट्रांसपोर्ट नगर के पास बलवंता रोड पर एलन मेसी ने कार को तेज गति से लापरवाही से चलाकर पलटी खिला दी, जिससे भरत के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः CM अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी, हाथ जोड़कर जनता को दिया धन्यवाद

वहीं, सबको नसीराबाद हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने भरत को मृतक घोषित कर दिया. बाकी तीनों को अजमेर रेफर कर दिया गया. सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.