भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने एनएसयूआई ने शुरू की 'मिट्टी यात्रा', हर कांग्रेसी को लगाएंगे राजस्थान की माटी का तिलक

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:45 PM IST

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan

राजस्थान में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता (NSUI brings Soil of Various Places of Rajasthan) राजस्थान की माटी का तिलक लगाकर स्वागत करेगी. ये मिट्टी प्रदेश के एतिहासिक और धार्मिक स्थानों से लाई जा रही है. इसको मिट्टी यात्रा का नाम दिया गया है.

अजमेर. राजस्थान के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों से लाई गई मिट्टी से राहुल गांधी और उनके साथ भारत जोड़ो यात्रा (NSUI brings Soil of Various Places of Rajasthan) में शामिल लोगों का एनएसयूआई तिलक करके स्वागत करेगी. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी प्रदेश के मुख्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल की यात्रा कर रहे हैं. यात्रा का नाम मिट्टी यात्रा दिया गया है.

शनिवार को बिजोलिया से मिट्टी लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजमेर पहुंचे. अजमेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महावीर सर्किल पर गर्मजोशी के साथ मिट्टी यात्रा का स्वागत किया. अजमेर पहुंचने के बाद मिट्टी यात्रा से जुड़े एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. यहां पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और अजमेर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष फरहान अहमद और कार्यकर्ताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

हर कांग्रेसी को लगाएंगे राजस्थान की माटी का तिलक.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा के तहत बंद रहेगा नेशनल हाइवे 52, वाहनों को करेंगे डायवर्ट

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मजार पर भारत जोड़ो यात्रा (NSUI Mitti Yatra in Rajasthan) के सफलता की कामना की. वहीं देश में अमन चैन और सद्भावना बने रहने की भी दुआ मांगी. इसके बाद दरगाह से एनएसयूआई के कार्यकर्ता मिट्टी लेकर पुष्कर के लिए रवाना हुए. जहां जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन और पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद पुष्कर से मिट्टी लेंगे.

भारत यात्रा में शामिल हर कांग्रेसी को मिट्टी का तिलक : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बातचीत में बताया (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) कि भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया से मिट्टी लेकर मिट्टी यात्रा अजमेर पहुंची है. चौधरी ने कहा कि बिजोलिया में ही सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ किसान आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन से मिली प्रेरणा के बाद ही स्वतंत्रता आंदोलन लगातार जारी रहा और अंग्रेजों को भारत से जाना पड़ा.

पढ़ें: विजय बैंसला की चेतावनी: वादे पूरे नहीं किए, तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे

उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजमेर वीरता और शौर्य की (NSUI to Welcome Bharat Jodo Yatra) नगरी है. यहां विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. यहां से मिट्टी लेकर तीर्थ नगरी पुष्कर जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से मिट्टी लाई जा रही है. जब भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी तब एनएसयूआई के कार्यकर्ता राहुल गांधी के मस्तक पर शौर्य और वीरों की धरती राजस्थान की माटी का तिलक करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल प्रत्येक कांग्रेसी को राजस्थान के विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से लाई गई मिट्टी का तिलक किया जाएगा.

जोड़ना हमारा प्रयास : राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के सवाल को टालते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि सियासी बातें होती रहती है. लेकिन अभी सभी कांग्रेसियों का एक ही मकसद है कि किस तरह से भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कैसे बताया जाए कि देश में क्यों भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत पड़ी है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी को पैदल चलना पड़ रहा है. कैसे हम 2023 के विधानसभा चुनाव में फासिस्ट ताकतों को खत्म कर एक बार पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता स्थापित करें. यह हमारा एजेंडा है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुट हैं, एक परिवार है. आगामी दिनों में राहुल गांधी राजस्थान आ रहे हैं उनके स्वागत की तैयारी में कांग्रेसी जुटे हुए हैं.

पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस ने पूरी की तैयारियां

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि नौजवानों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास हम लगातार करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और एक संविधान पर चलने वाला देश है. देश और संविधान के प्रति युवाओं की क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए और कैसे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए उन्हें मजबूती से खड़ा रहना है, यह हम लगातार युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जो हर परिस्थिति में छात्रों के लिए हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहा है. कोरोना काल में जब लोग घर में थे तब एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ता पूरे देश में विद्यार्थियों के हित में लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी जाना पड़ा तो हम गए और मजबूती से छात्र शक्ति के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि देश और प्रदेश में एनएसयूआई विद्यार्थियों के दिलों पर राज करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.