अजमेर में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड, क्रिश्चियन पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक आया पति

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 12:38 PM IST

Husband Killed Wife in Ajmer

अजमेर में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. एक पति ने शादी के 25 दिन बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बॉडी को ठिकाने लगा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पूरा मामला...

अजमेर. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान के अजमेर में भी ऐसा ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने शादी के 25 दिन बाद ही पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति शव को बोरे में भरकर स्कूटी के जरिए ठिकाने लगाकर आ गया. इस बीच पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पति को गिरफ्तार कर लिया है.

चौरसिया बास रोड स्थित द्वारका गली नंबर 4 में नवविवाहिता की हत्या कर बॉडी को ठिकाने (Husband Killed Wife in Ajmer) लगाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजनों ने आरोपी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ बोलने से बच रही है. बुधवार रात तक पुलिस ने पुष्कर के जंगल से शव बरामद कर लिया है. शव को जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

शादी के 25 दिन बाद पत्नी का गला रेता.

सीओ नॉर्थ छवि शर्मा ने बताया कि मृतका जेनिफर के परिजन रोनीदास ने रिपोर्ट दी है कि 29 अक्टूबर को मुकेश सिंधी से जेनिफर की शादी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि मुकेश सिंधी शादी के बाद से ही जेनिफर को पैसे और अन्य मांगों को लेकर परेशान कर रहा था. परिजनों ने आशंका जताई है कि जेनिफर के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देकर मुकेश सिंधी भागने का प्रयास कर रहा था.

पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

सीओ ने बताया कि जेनिफर के पति मुकेश सिंधी निवासी द्वारका नगर गली नंबर 4 को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश सिंधी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी जेनिफर का कत्ल किया है. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद और आरोपी से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने जेनिफर का शव बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने चाकू से पत्नी जेनिफर का गला रेता है और उसके बाद उसे बोरे में बांधा. उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश सिंधी ठेले पर कपड़े बेचता है.

पत्नी की हत्या कर लाश को स्कूटी पर रखकर पति निकला ठिकाने लगाने.

गुस्सा आया इसलिए मार डालाः सीओ नॉर्थ छवी शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मुकेश सिंधी ने यह भी बताया है कि पत्नी को बोरे में बंद कर स्कूटी से ले जाकर लाश को कहां डाला है, उसके बारे में वह पुलिस को साथ चलकर बताएगा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में अपनी पत्नी का कत्ल किया है और बोरे में शव को डालकर स्कूटी से दूर डाल दिया है.

पढ़ें. Murder in Sirohi : पति ने पत्नी की कुल्हाडी मार की हत्या...

परिजनों का यह है आरोपः मृतका जेनिफर के भाई रोनी दास ने बताया कि पुलिस से सूचना मिली कि थाने आ जाओ. थाने आने के बाद कुछ देर बाद बताया कि जेनिफर का कत्ल हो गया है. जेनिफर के ससुराल भी गए थे, वहां पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंधी जेनिफर की हत्या करने के बाद उसे बोरे में बांधकर स्कूटी पर कहीं ले गया है. पड़ोसियों ने बताया कि मकान से जेनिफर की आवाज आ रही थी और वह सॉरी सॉरी और हेल्प हेल्प जोर-जोर से कह रही थी. भाई रोनी दास ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मुकेश सिंधी दहेज की मांग कर रहा था. उसने बताया कि 29 अक्टूबर को उसकी बहन जेनिफर की शादी दोनों परिवारों की आपसी सहमति से मुकेश सिंधी से हुई थी. उन्होंने बताया कि मुकेश सिंधी उसकी ओर से हुए शादी में खर्च का आधा हिस्सा भी मांग रहा था. उन्होंने बताया कि शादी के 8 दिन बाद जब बहन घर आई तो वह गुमसुम रहती थी, शादी के बाद दो बार ही वह घर आई थी.

पड़ोसियों ने देखा था दोपहर को बोरे में लाश ले जातेः चौरसियावास रोड स्थित द्वारका नगर की गली नंबर 4 में स्थित मकान में मुकेश शादी के बाद अपनी पत्नी जेनिफर दास को लेकर आया था. हालांकि इससे पहले वह कभी कभार ही मकान पर आया करता था. पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने मुकेश सिंधी के घर से आने वाली आवाजों को स्पष्ट रूप से सुना. लेकिन किसी ने भी पति पत्नी के झगड़े के बीच जाकर बोलना मुनासिब नहीं समझा. पड़ोसियों के होश तब उड़ गए जब मुकेश सिंधी को बोरे में अपनी पत्नी की लाश को ले जाते हुए उन्होंने अपनी आंखों से देखा. पड़ोसियों ने इस मामले की सूचना क्षेत्र के पार्षद वीरेंद्र वालिया को दी थी. वालिया ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में वारदात स्थल का मुआयना किया उसके बाद घर को ताला लगाकर चले गए. दोपहर को ही पुलिस ने आरोपी मुकेश सिंधी को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें. पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पिता ने ही दर्ज करवाया था पुत्र के खिलाफ मामला

पड़ोसी महिला ने बताया कि 25 दिन पहले ही पड़ोस में रहने वाले मुकेश सिंधी और जेनिफर की शादी हुई थी. बुधवार को घर से आपस में झगड़ने की आवाज आ रही थी. उन्होंने बताया कि इस बीच आरोपी मुकेश सिंधी घर से बाहर 10 मिनट के लिए कहीं गया था. वापस जब लौटा तो झगड़ा और बढ़ गया. इसके बाद युवक एक बोरे में भारी सी चीज घर से लेकर बाहर निकला और स्कूटी पर रखकर चला गया. स्कूटी पर रखे बोरे से बाल और हाथ नजर आ रहे थे. पड़ोसी महिला आरती ने बताया कि घटना के बाद पार्षद वीरेंद्र वालिया को सूचना दी गई थी. वीरेंद्र वालिया पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे थे.

पार्षद वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंधी (Husband Killed Wife and dumped body) ने बूढ़ा पुष्कर के समीप लड़की के शव फेंकने की बात कबूली है. वालिया ने बताया कि लाश को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी मुकेश वापस अपने घर आया था. उसे क्षेत्र के लोगों ने गली में आते हुए देखा था. पुलिस की भनक लगने के बाद वह मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश सिंधी दो भाई हैं. इनके माता-पिता जनता कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड के क्वार्टर में अलग रहते हैं. मर्डर मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Last Updated :Nov 24, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.