10 लाख रुपये और कार न देने पर दूल्हे ने शादी तोड़ी, बारात वापस ले गया...युवती ने एसपी से की शिकायत

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:51 PM IST

अजमेर में दहेज के लिए शादी तोड़ी

अजमेर में 10 लाख रुपये और कार व बुलट नहीं देने पर दूल्हे (Marriage broke for dowry in Ajmer) ने शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हा मंडप में दुल्हन को छोड़कर बारात वापस लेकर लौट गया. युवती ने एसपी से गुहार लगाई है.

अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार (Marriage broke for dowry in Ajmer) कर लिया. लड़की पक्ष के काफी विनती करने पर भी दूल्हा नहीं माना और दुल्हन को मंडप में ही छोड़कर चला गया. पीड़ित दुल्हन पक्ष का आरोप है कि लड़के पक्ष की ओर से दहेज में 10 लाख रुपए मांगे थे. इतना दहेज देने में असमर्थता जताने पर दूल्हे ने कार और फिर एक बुलेट की मांग की थी.

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शनिवार को फरियाद लेकर आई युवती ने बताया कि उसकी एक दिसंबर को शादी तय थी. परिवार में खुशियों का माहौल था. बारात भी आ गई, लेकिन कुछ ही देर में सारी खुशियां गम में बदल गईं. दहेज की मांग पर अड़ा दुल्हा शादी के मंडप में उसे अकेला छोड़ कर चला गया. दुल्हन बनी युवती के सारे सपने टूट गए. रामगंज थाना क्षेत्र के सांसी बस्ती निवासी युवती ने न्याय के लिए अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट का दरवाजा खटखटाया है.

पढ़ें. Dowry demand in Alwar: लग्न से ठीक पहले मांगे 11 लाख, शादी टूटी...थाने पहुंचा मामला

युवती ने बताया कि शादी 1 दिसंबर को होनी थी. आरोप है कि दूल्हे ने 10 लाख रुपए की डिमांड की थी. बाद में कार और फिर बुलेट देने की डिमांड करने लगा. युवती का यह भी आरोप है कि शादी तय करते वक्त उन्होंने अपना गोत्र भी छुपाया था. युवती ने बताया कि दहेज नहीं मिलने पर वर पक्ष बारात वापस लेकर चला गया. युवती ने बताया कि लड़के वाले कोलकाता से यहां शादी के लिए आए थे. युवती का आरोप है कि दहेज का इंतजाम नहीं होने पर दूल्हे ने तोरण मारने से इनकार कर दिया. युवती ने न्याय के लिए गुहार लगाई है.

पढ़ें. कोर्ट ने बीजेपी MLA के बेटे को दहेज उत्पीड़न केस में पुलिस रिमांड पर भेजा, ये है पूरा मामला...

बेटी को मिले न्याय
युवती की मां का कहना है कि बेटी को दुल्हन बनाया था और दरवाजे पर बारात भी आई, लेकिन शादी नहीं कर सकी. दूल्हे और उसके परिजनों ने कमरे में बुलाकर कहा कि दहेज के10 लाख रुपये, कार और एक बुलेट चाहिए. हमने दहेज देने असमर्थता जताई तो लड़की के जेवर और जोड़ा खुलवा कर वर पक्ष के लोग साथ ले गए. उन्होंने कहा कि दहेज नहीं मिलने पर हम शादी नहीं करेंगे औऱ बारात लेकर लौट गए. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जांच के लिए मामला रामगंज थाने भेजा गया है. वहीं इस मामले में रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र नेगी का कहना है कि प्रकरण अभी थाने पर पहुंचा नहीं है. थाने पर शिकायत आने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.