अजमेर SBI से जयपुर RBI पहुंचे 100-100 के नकली नोट

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:20 PM IST

अजमेर SBI से जयपुर RBI पहुंचे नकली नोट

अजमेर की एसबीआई शाखा से जयपुर की आरबीआई शाखा में 100-100 के नकली नोट पहुंचने (96 Fake notes of 100 rupee reached Jaipur RBI) का प्रकरण आया है. जयपुर आरबीआई की सहायक प्रबंधक ने इस मामले में मामला दर्ज कराया है. मामला अजमेर थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नकली नोट

अजमेर. जिले के एसबीआई से जयपुर आरबीआई भेजे गए कटे-फटे नोट की खेप में 100-100 के 96 नकली नोट (96 Fake notes of 100 rupee reached Jaipur RBI) भी निकले हैं. जयपुर आरबीआई की सहायक प्रबंधक ने जयपुर के ही गांधीनगर थाने में बिना नम्बर का मुकदमा दर्ज करवाया है. डाक के जरिए अजमेर जिले के नोडल थाना कोतवाली में मुकदमा स्थानांतरित हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अजमेर का कोतवाली थाना नकली नोट के प्रकरणों को लेकर नोडल थाना बनाया गया.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर देवाराम ने बताया कि जयपुर गांधीनगर थाने में आरबीआई की सहायक प्रबंधक तृप्ति तोसावरा ने एक प्रकरण दर्ज करवाया है. इसमें 96 नकली नोट मिलने की बात सामने आई है. मामला अजमेर से जुड़ा हुआ है इसलिए (Fake notes reached Jaipur RBI from ajmer SBI) डाक के जरिए अजमेर के कोतवाली थाने में मुकदमे को स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने बताया कि नकली नोट के प्रकरणों में कोतवाली थाना नोडल थाना है. कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें. Fake Currency in Sri Ganganagar : 40 हजार की नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, महंगे शौक पूरे करने के लिए शुरू किया था धंधा

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की सभी एसबीआई शाखाओं और मुख्य ब्रांच से कटे फटे नोट को एकत्रित कर तिजोरी में रख आरबीआई भेजा गया था. जहां सभी कटे-फटे नोटों की जांच के बाद उनका निस्तारण किया जाना था. सब इंस्पेक्टर देवाराम ने बताया कि जांच के दौरान फटे नोटों के साथ 100-100 के 96 नकली नोट मिले मिले हैं.

बैंक डिटेल से होगा खुलासा
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर देवाराम ने बताया कि कटे फटे नोट के मामले में जिले की सभी बैंकों से कटे फटे नोट एसबीआई के नोडल बैंक जाते हैं. जहां प्रत्येक फटे नोट की डिटेल लिखी जाती है. उन्होंने कहा कि बरामद नकली नोट से बैंक की डिटेल का मिलान किया जाएगा. इसके बाद ही पता चलेगा कि वह नकली नोट किस बैंक शाखा से आये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Jan 4, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.