इन बड़ी प्रतियोगिताओं में टीम इंडिया को चैंपियन बनते देखना चाहेंगे फैंस, देश विदेश में हो रहे कई आयोजन

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:05 AM IST

Major Sports Events in 2023

साल 2023 में कई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की चुनौती देखने को मिलेगी. क्रिकेट व हॉकी के विश्वकप में जीत के साथ साथ अन्य खेलों में भी जीत की उम्मीद है.

नई दिल्ली : भारतीय खिलाड़ियों के लिए साल 2023 काफी व्यस्त शेड्यूल वाला होगा. एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम इस साल कई घरेलू सीरीज में काफ़ी व्यस्त रहने वाली है, तो वहीं एकदिवसीय विश्व कप के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसा आयोजन है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एशिया कप भी टीम इंडिया जरूर खेलना चाहेगी. वहीं हॉकी का विश्व कप के साथ साथ इस साल शूटिंग वर्ल्ड कप, वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ साथ विजेता बनने की उम्मीद फैंस को जरूर होगी.

15वां हॉकी विश्व कप का आयोजन
बड़ी प्रतियोगिताओं में 15वां हॉकी विश्व कप 13 जनवरी - 29 जनवरी तक से ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है. इस हॉकी विश्व कप में 16 देश शामिल होने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के पास 48 साल बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है.

Hockey World Cup 2023
15वां हॉकी विश्व कप का आयोजन

महिला टी20 विश्व कप का आयोजन
महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होने जा रहा है. यह महिला टी-20 विश्व कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने जा रहा है. महिला 20-20 विश्व कप के आठवें आयोजन में 10 देशों के खिलाड़ी जोर आजमाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो महिला टी-20 विश्व कप जीते हैं. भारत 2020 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. अबकी बार भारत को बदला लेने के साथ-साथ चैंपियन बनने का मौका है.

चैंपियंस लीग फाइनल
चैंपियंस लीग फाइनल का आयोजन 10 जून को होगा. यूईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल एक बड़ा आकर्षण का केन्द्र होगा. सबसे बड़ा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है. इस बार चैंपियंस लीग का फाइनल तुर्की के इस्तांबुल शहर में आोयजित किया जा रहा है. अर्जेंटीना को विश्व कप दिलाने के बाद लियोनेल मेसी अब पीएसजी को फाइनल तक ले जाने की तमन्ना पाल रखे हैं.

महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप भी इस साल 20 जुलाई से 20 अगस्त के बीच खेला जाएगा. इस बार महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सम्मिलित रूप से आयोजित हो रहा है. महिला विश्व कप के मैच 9 शहरों में खेले जाएंगे.

ODI World Cup 2023
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर महीने में करने जा रहा है. देश में 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. 2011 में आयोजिक विश्वकप को टीम इंडिया ने ही जीता था. अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले मैचों में 10 देशों की टीम शामिल होगी. अबकी बार भी टीम इंडिया खिताबी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.

इसके अलावा कई और बड़ी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपने हाथ आजमाएंगे, जिसमें विंबलडन, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (यदि क्वालीफाई कर पाते हैं तो), भारत-श्रीलंका और भारत-न्यूजीलैंड टी-20 व वन डे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट व वनडे सीरीज जैसे प्रमुख आयोजन शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.