केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अजमेर में रोड शो, देखें LIVE
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में राजनीतिक तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अजमेर के दौरे पर हैं. उन्होंने अजमेर के विजयनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह का अजमेर में करीब 20 किलोमीटर लंबा रोड शो का भी कार्यक्रम है. इस रोड शो के जरिए अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षित विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही दिग्गज नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं.
Loading...