PM नरेंद्र मोदी पाली से LIVE
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम से नए बने पाली संभाग की 13 विधानसभा सीटों पर प्रभाव नजर आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को बीकानेर में और 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो करेंगे.
Loading...