बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, देखें Live
Updated: Nov 20, 2023, 7:02 PM |
Published: Nov 20, 2023, 12:45 PM
Published: Nov 20, 2023, 12:45 PM
Follow Us 

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में पाली और पीलीबंगा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने शाम को बीकानेर में 4 किलोमीटर का रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान समर्थकों की काफी भीड़ बनी हुई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो करेंगे. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है, इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.
Loading...