PM नरेंद्र मोदी करौली से live
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सभी बड़े राजनीतिक दलों के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. बड़ी-बड़ी रैलियां और सभाएं हो रहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर की चार दिवारी में रोड शो करने जा रहे हैं. इस रोड शो के जरिए मोदी अपने खोये गढ़ को वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी करौली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बारां के अंता में जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि हाड़ौती में योगी के बाद अब पीएम मोदी की आज दो रैलियां रही हैं. यहां वे गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधेंगे और क्राइम-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरेंगे. फिलहाल, देखिए पीएम मोदी क्या कह रहे हैं....
Loading...