देश के पहले हेरिटेज रिवरफ्रंट का उद्घाटन समारोह शुरू, देखें LIVE
Updated: Sep 12, 2023, 6:30 PM |
Published: Sep 12, 2023, 10:44 AM
Published: Sep 12, 2023, 10:44 AM
Follow Us 

कोटा. चंबल के हेरिटेज रिवरफ्रंट के उद्घाटन समारोह का दूसरा सत्र शुरू हो गया है. लंच के बाद यह समारोह अब शौर्य घाट के नजदीक शुरू हुआ है. सुबह की पारी में जहां पर एक दर्जन से ज्यादा मंत्री मौजूद थे, लेकिन अब कैबिनेट की बैठक रद्द होने के चलते अधिकांश मंत्री लौट गए हैं. महज 4 मंत्री ही कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं. इसमें खुद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, शकुंतला रावत और टीकाराम जूली मौजूद हैं.कार्यक्रम चंबल नदी के कुन्हाड़ी छोर की तरफ शुरू हुआ है. चंबल नदी पर देश का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट 1442 करोड़ से बनकर तैयार हुआ है.
Loading...