कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केकड़ी से Live
'मिशन राजस्थान' के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में राजनेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत प्रचार का शोर 23 नवंबर को थम जाएगा. इससे ठीक पहले भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के बड़े नेता लगातार प्रदेश में जनसभाएं और दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सोमवार को जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडेर में जनसभा को संबोधित कर रहीं हैं. यहां वो कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में लोगों को संबोधित कर रहीं हैं. प्रियंका रैली और रोड शो के जरिए चुनावी हवा को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगीं.
Loading...