हैदराबाद T-Hub इनोवेशन कैम्पस का शुभारंभ, देखें होश उड़ा देने वाली ये तस्वीरें
Published on: Jun 29, 2022, 5:29 PM IST |
Updated on: Jun 29, 2022, 5:29 PM IST
Updated on: Jun 29, 2022, 5:29 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 28 जून को हैदराबाद में स्टार्टअप्स के लिए नई T-Hub सुविधा का उद्घाटन किया. तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव (केटीआर) ने दावा किया है कि इससे हैदराबाद इनोवेशन इकोसिस्टम को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.
1/ 13

Loading...