Sidharth Kiara जैसलमेर के इस होटल में करेंगे शाही शादी
Published on: Jan 20, 2023, 11:07 AM IST |
Updated on: Jan 20, 2023, 11:07 AM IST
Updated on: Jan 20, 2023, 11:07 AM IST

बॉलीवुड की हॉट जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी सात फेरों में बंधने की तैयारी कर चुके हैं! कम से कम उनके नजदीकी सूत्रों का तो यही कहना है. वेडिंग वैन्यू भी डिसाइडेड है. खबरों के मुताबिक ये डेस्टिनेशन वेडिंग धोरों की धरती जैसलमेर में होगी. अपने करीबी मित्रों और सगे संबंधियों के बीच दोनों पांच सितारा होटल सूर्यगढ़ में Wedding Knot बांधेंगे. होटल बेहद खूबसूरत है. ये ट्रेडिशन और आधुनिकता का मेल है. ये नामचीन शख्सियतों के फेवरेट होटल में शुमार है. जिनमें सिने सितारे और नामी गिरामी राजनैतिक हस्तियां शामिल हैं. राजस्थान कांग्रेस में बगावत के बाद गहलोत सरकार के मंत्री विधायक 14 दिनों तक इसी होटल में रुके थे.
1/ 10
सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी

Loading...