Jaipur Mandi Rate सप्लाई बढ़ने से चना नरम, सरसों लुढ़की
Published on: Jan 24, 2023, 10:41 AM IST |
Updated on: Jan 24, 2023, 10:41 AM IST
Updated on: Jan 24, 2023, 10:41 AM IST

जयपुर. बाजार में सप्लाई बढ़ने के बाद जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में चने में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट रही. लेकिन अन्य दाल-दलहन स्थिर रहा. दूसरी तरफ, अगले महीने नई फसल आने की उम्मीद से सरसों 100 रुपए क्विंटल और लुढ़क गई. इसके असर से सरसों कच्ची घाणी तेल भी 200 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. मूंगफली तेल को छोड़कर अन्य खाद्य तेलों में भी नरमी का रुख रहा. सप्लाई घटने से गेहूं में 50 रुपए क्विंटल की मजबूती रही. ज्वार के भाव 200 रुपए क्विंटल तेज हुए. सामान्य कारोबार से चीनी के भाव स्थिर रहे. जयपुर मंडी में आज गेहूं 2950-2960, मक्का 2400-2600, बाजरा 2200-2250, ज्वार 2400-2500, जौ 2800-2900 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है. इसी तरह मूंग 7500-8000, मोठ 6500-7000, चौला 6500-7000, उड़द 6500-7000 और चना 5000-5200 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है. इसी तरह सरसों कच्ची घाणी तेल 12400, कांडला पोर्ट पाम 9150, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 11900, कोटा सोया रिफाइंड 12200 और मूंगफली तेल बीकानेर 16,100 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है.
1/ 6
Jaipur Mandi Rate

Loading...