Jaipur Mandi Rate: मांग घटने से गेहूं में गिरावट, सरसों में गिरावट जारी
Published on: Jan 23, 2023, 2:17 PM IST |
Updated on: Jan 23, 2023, 2:17 PM IST
Updated on: Jan 23, 2023, 2:17 PM IST

जयपुर. ऊंचे भावों के कारण मांग घटने से जयपुर मंडी में गेहूं में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही. लेकिन अन्य मोटा अनाज के भावों में बदलाव नहीं हुआ. वहीं, कमजोर मांग से सरसों 50 रुपए क्विंटल और टूट गई. इससे चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल उतर गया. अन्य खाद्य तेलों में नरमी का रुख रहा. सामान्य कारोबार से सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन और चीनी के भाव स्थिर रहे. जयपुर की मुहाना मंडी में आज गेहूं 2890-2900, मक्का 2450-2525, बाजरा 2150-2200, ज्वार 2200-2300, जौ 2800 2900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है. साथ ही चीनी 3625-3900, गुड़ 2875-3500 रुपए प्रति क्विंटल. मूंग 7500-8000, मोठ 6000-6500, चौला 6500-7000, उड़द 6500-7000, चना 5050 5250, मूंग मोगर 8200 9500, मूंग छिलका 7500-8500, उड़द मोगर 8500-10000, अरहर दाल 9000-11000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. सरसों 6200-6205, सरसों कच्ची घाणी तेल 12600, कांडला पोर्ट पाम 9250, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12300, कोटा सोया रिफाइंड 12500, मूंगफली तेल बीकानेर 16000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है.
1/ 6
Jaipur Mandi Rate

Loading...