Jaipur Mandi Rate दाल मिलों में मांग घटने से चना नरम, सरसों टूटी
Published on: Jan 21, 2023, 1:35 PM IST |
Updated on: Jan 21, 2023, 1:35 PM IST
Updated on: Jan 21, 2023, 1:35 PM IST

जयपुर. दाल मिलों में मांग घटने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में चने में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट रही. लेकिन दाल-दलहन स्थिर रहा. दूसरी तरफ, नई फसल की आवक जल्द शुरू होने की उम्मीद से सरसों 75 रुपए क्विंटल टूट गई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. सामान्य कारोबार से अनाज व चीनी के भाव स्थिर रहे. बता दें आज गेहूं 2900-2950 रुपए, मक्का 2450-2525 रुपए, बाजरा 2150-2200 रुपए मिल रहा है. इसी तरह चना 5050-5250 रुपए, मूंग मोगर 8200-9500 रुपए, मूंग छिलका 7500-8500 रुपए मिल रहा है. सरसों 6250-6255 रुपए, सरसों कच्ची घाणी तेल 12,700 रुपए मिल रहा है. सब्जियों के दामों की बात करें तो फूलगोभी 20 से 30 रुपए किलो, शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए किलो, पालक 20 से 25 रुपए किलो, मिर्ची 30 से 40 रुपए किलो और आलू 30 से 40 रुपए किलो मिल रहा है.
1/ 6
Jaipur Mandi Rate

Loading...